Sunday, April 20, 2025

News, Rajasthan, Weather

Rajasthan : जयपुर, अजमेर, उदयपुर और अलवर में जोरदार बारिश, लो विजिबिलिटी के चलते फ्लाइट्स डायवर्ट

Rains in Rajasthan cause dip in temperature, fog hampers visibility

 (  )  के मौसम में शुक्रवार को अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिला। अजमेर, अलवर, जयपुर, उदयपुर, सीकर, नागौर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले में सुबह से ही बारिश हो रही है। इनमें सर्वाधिक वर्षा सीकर के नीमकाथाना में 25 एमएम दर्ज की गई है। राजधानी जयपुर में भी सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सड़कों पर पानी भर गया है।

राजस्थान ( Rajasthan ) में बारिश के चलते कई शहरों में दिन के अधिकतम तामपान में ही जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। चूरू में दोहपर दो बजे का अधिकतम तापमान 5.4 डिग्री रहा। अलवर में अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया। जैसलमेर में 9.6 डिग्री, संगरिया में 9.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने शाम पांच बजे जयपुर, अलवर, टोंक और हनुमानगढ़ में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले  तीन घंटे में यहां ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है।

राजस्थान ( Rajasthan ) के उदयपुर में हुई बारिश के बाद विजिबिलिटी काफी कम हो गई। इसकी वजह से जयपुर से उदयपुर गई फ्लाइट वहां लैंडिंग नहीं कर पाई और उसे फिर से जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। इसके अलावा दिल्ली और मुंबई से उदयपुर जाने वाली की दो अन्य फ्लाइट को भी खराब मौसम की वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। इसकी वजह से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा।

प्रदेश में 26 दिसंबर को एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड बढ़ने लगी है। इधर, मौसम विभाग ने अजमेर, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, अलवर समेत पांच जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज दर्जे की बारिश और ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना बताई है। मौसम विभाग ने इन जिलों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है। साथ ही मेघ गर्जन के कारण इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल देने के लिए भी कहा है। इस दौरान कच्चे मकान, दीवारों, बिजली की लाइनें और पेड़ों में नुकसान होने की संभावना भी बताई गई है।
Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.