Saturday, April 19, 2025

Bollywood, News, Rajasthan, Wildlife

Rajasthan: जयपुर झालाना लेपर्ड सफारी में परिवार संग पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार,लेपर्ड नहीं दिखने पर बोले- फिर आऊंगा

 (    ( Akshay Kumar  गुरुवार शाम अपने परिवार के साथ जयपुर में  झालाना लेपर्ड सफारी(Jhalana Leopard Safari   पहुंचे। उनका स्वागत झालाना लेपर्ड रिजर्व के डीसीएफ जगदीश गुप्ता ने किया। अक्षय ने इंप्रेशन सेंटर का अवलोकन करने के बाद लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया।  अक्षय कुमार लगभग ढाई घंटे तक झालाना लेपर्ड रिजर्व में मौजूद रहे।

लेपर्ड सफारी (Jhalana Leopard Safari   कर अक्षय कुमार के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चे आरव और नितारा भी मौजूद रहे। हालांकि सफारी के दौरान अक्षय कुमार को लेपर्ड नजर नहीं आया। लेकिन अरावली की पहाड़ियों के बीच उन्होंने अपने परिवार के साथ मोबाइल से फोटो क्लिक की। इस दौरान अक्षय कुमार ने फिर से लेपर्ड देखने के लिए आने का वादा किया।

दरअसल, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस बार नए साल का जश्न मनाने के लिए 31 दिसंबर को जयपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आमेर के कूकस स्थित हाथी गांव में हाथी सफारी का लुफ्त उठाया था। वहीं इसके बाद अक्षय कुमार नए साल के मौके पर आमेर महल को देखने पहुंचे थे।

2018 में शुरू हुई झालाना लेपर्ड सफारी(Jhalana Leopard Safari   देश-दुनिया के पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन चुकी है। शहर के बीचों-बीच स्थित इस जंगल में पहले जहां केवल 20 लेपर्ड थे, अब उनकी संख्या बढ़कर 50 से अधिक हो गई है। हर साल हजारों पर्यटक और खास मेहमान यहां लेपर्ड का दीदार करने पहुंचते हैं।

जयपुर का झालाना लेपर्ड सफारी(Jhalana Leopard Safari    सेलिब्रिटीज का पसंदीदा केंद्र बन चुका है। कुछ दिन पहले क्रिकेटर सचिन सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, रणदीप हुड्डा, मयूर मेहता, बलराज, राजीव खंडेलवाल, रितेश देशमुख, विशाल सिंह के साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन, आकांक्षा सिंह, जेनेलिया डिसूजा, सृष्टि रोहण विजिट कर चुके हैं।

Bollywood superstar Akshay Kumar With Twinkle Khanna And Kids In Jaipur, Enjoys Jhalana Leopard Safari

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.