बॉलीवुड ( Bollywood) अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) गुरुवार शाम अपने परिवार के साथ जयपुर में झालाना लेपर्ड सफारी(Jhalana Leopard Safari ) पहुंचे। उनका स्वागत झालाना लेपर्ड रिजर्व के डीसीएफ जगदीश गुप्ता ने किया। अक्षय ने इंप्रेशन सेंटर का अवलोकन करने के बाद लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया। अक्षय कुमार लगभग ढाई घंटे तक झालाना लेपर्ड रिजर्व में मौजूद रहे।
लेपर्ड सफारी (Jhalana Leopard Safari ) कर अक्षय कुमार के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चे आरव और नितारा भी मौजूद रहे। हालांकि सफारी के दौरान अक्षय कुमार को लेपर्ड नजर नहीं आया। लेकिन अरावली की पहाड़ियों के बीच उन्होंने अपने परिवार के साथ मोबाइल से फोटो क्लिक की। इस दौरान अक्षय कुमार ने फिर से लेपर्ड देखने के लिए आने का वादा किया।
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस बार नए साल का जश्न मनाने के लिए 31 दिसंबर को जयपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आमेर के कूकस स्थित हाथी गांव में हाथी सफारी का लुफ्त उठाया था। वहीं इसके बाद अक्षय कुमार नए साल के मौके पर आमेर महल को देखने पहुंचे थे।
2018 में शुरू हुई झालाना लेपर्ड सफारी(Jhalana Leopard Safari ) देश-दुनिया के पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन चुकी है। शहर के बीचों-बीच स्थित इस जंगल में पहले जहां केवल 20 लेपर्ड थे, अब उनकी संख्या बढ़कर 50 से अधिक हो गई है। हर साल हजारों पर्यटक और खास मेहमान यहां लेपर्ड का दीदार करने पहुंचते हैं।
