राजस्थान ( Rajasthan ) में उत्कर्ष कोचिंग(Utkarsh Coaching ) के सेंटरों पर गुरुवार को आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की। एक साथ प्रदेश के जोधपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर समेत कई जिलों में संस्थान के ठिकानों पर छापा मारा गया। जोधपुर के जालोरी गेट स्थित उत्कर्ष कोचिंग संस्थान पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची। टीम ने दस्तावेज और कंप्यूटर हार्ड डिस्क को अपने कब्जे में लिया।
आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह जालोरी गेट स्थित उत्कर्ष कोचिंग संस्थान(Utkarsh Coaching Institute) पर छापा मारा। रेड के दौरान क्लास चल रही थी, जिसे तत्काल रोक दिया गया और छात्रों को बाहर भेज दिया गया। इसके बाद टीम ने संस्थान के दस्तावेजों और कंप्यूटरों की जांच शुरू की। जांच के दौरान कोचिंग सेंटर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा। जोधपुर के अलावा कोटा, अजमेर और जयपुर समेत इंदौर, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में में भी कोचिंग के सेंटरों पर छापे मारे गए। इस दौरान आईटी टीम ने संस्थानों से कई दस्तावेज और कंप्यूटर हार्ड डिस्क जब्त किए हैं।
इंदौर में भंवरकुआ स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर(Utkarsh Coaching Institute) पर छापामार कार्रवाई की गई। सुबह तीन इनोवा गाड़ियों में सवार आयकर विभाग के अधिकारी पुलिस टीम के साथ सेंटर पहुंचे। इस दौरान सुबह 8 बजे कोचिंग क्लासेस चल रही थीं।
विभाग की टीम ने छात्रों को बाहर निकाला। इसके साथ ही सेंटर हेड और मौजूद स्टाफ के मोबाइल बंद करवा दिए। फिर दस्तावेजों और कंप्यूटर के डेटा की छानबीन शुरू की।
आयकर विभाग की यह कार्रवाई कोचिंग संस्थान में पाई गई अनियमितताओं के कारण होना सामने आया है। हालांकि, अभी तक रेड में मिले साक्ष्यों के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इस छापेमारी से अन्य कोचिंग संस्थानों में भी हड़कंप मच गया है। यह पहला मामला नहीं है जब आयकर विभाग ने कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की हो। इससे पहले भी आयकर विभाग ने कई बड़े कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी की है।
इनकम टैक्स विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग की जॉइंट डायरेक्टर प्रेरणा चौधरी के निर्देशन में यह कार्रवाई हो रही है। जानकारी के मुताबिक, उत्कर्ष कोचिंग समूह के डायरेक्टर निर्मल गहलोत के राजस्थान स्थित उम्मेद हैरिटेज स्थित बंगले और संस्थान के बासनी मंडी के सामने स्थित मुख्यालय पर कार्रवाई चल रही है।
जानकारी के अनुसार, फिजिक्स वाला और उत्कर्ष कोचिंग (Utkarsh Coaching Institute) की कुछ महीनों पहले पार्टनरशिप को लेकर बड़ी डील हुई थी। इसके बाद से मैनेजमेंट में फिजिक्स वाला की भागीदारी शुरू हुई थी। विभाग को ऐसी शिकायतें मिली थीं कि 800 करोड़ से ज्यादा की इस डील में बड़े पैमाने पर अघोषित लेनदेन शामिल है। इसके बाद से ही आयकर विभाग के अधिकारी उत्कर्ष के ठिकानों पर नजर रखे हुए थे।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिजिक्स वाला-उत्कर्ष (Utkarsh Coaching ) डील के बाद इसके मालिक आईपीओ लाने की भी तैयारियों में जुटे थे। ऐसे में गुरुवार को हुई आयकर विभाग की कार्रवाई का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष असर उन तैयारियों पर पड़ने की आशंका है। वहीं, पिछले कुछ महीनों में प्रॉपर्टी से जुड़े बड़े सौदे भी किए गए थे। इनकी भी जानकारी टीम को मिली है।
कोचिंग सेंटर राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक बड़ा नाम है। हालांकि, फीस से जुड़ी टैक्स चोरी और प्रशासनिक अनियमितताओं ने एक बार फिर कोचिंग इंडस्ट्री पर सवाल खड़े कर दिए हैं।