Friday, April 18, 2025

Entertainment, INDIA, News, PM Narendra Modi

Delhi :प्रधानमंत्री मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ,पीएम ने थपथपाई पीठ,पंजाबी गायक बोले यादगार पल

PM Modi meets Punjabi singer-actor Diljit Dosanjh 'A memorable interaction'

PM Modi plays the beat and syncs with Punjabi singer Diljit Dosanjh in soulful tribute to Guru Nanak  ( )  ने बुधवार को सिंगर, एक्टर दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh) से मुलाकात की। इंटरनेशनल लेवल पर एक अलग पहचान बनाने वाले सिंगर दिलजीत की पीएम ने खूब तारीफ की। सिंगर से हुई बातचीत को प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत ही यादगार बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बातचीत का एक छोटा सा क्लिप शेयर किया है। इस मुलाकात के वीडियो में दिलजीत ने जब गाना गाया तब पीएम मोदी स्टूल से तबले की थाप देते नजर आए। आगे उन्होंने सिंगर की पीठ भी थपथपाई।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (ट्वीटर) अकांउट पर एक पोस्ट में कहा- ‘दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh)के साथ शानदार बातचीत। वह वास्तव में बहुमुखी हैं, प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण हैं। हम संगीत, संस्कृति और बहुत सारे माध्यम से जुड़े हैं।’ सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी और दिलजीत का जो क्लिप शेयर हो रहा है, उसमें पीएम को कहते सुना जा सकता है कि सिंगर लोगों का दिल जीत रहे हैं।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सिंगर दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh)ने इंस्टाग्राम और एक्स (ट्वीटर) पर एक पोस्ट में लिखा- ‘ यह 2025 की शानदार शुरुआत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात रही। हमने संगीत के अलावा कई चीजों पर बात की।’पीएम मोदी ने दिलजीत की अचीवमेंट्स की तारीफ करते हुए कहा, “जब हिंदुस्तान के एक छोटे से गांव का लड़का इंटरनेशनल मंच पर चमकता है तो यह बेमिसाल लगता है। आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा है और आप अपने नाम की तरह लोगों का दिल जीतते रहते हैं।”

दिलजीत ने जवाब दिया, “हम लोग ‘मेरा भारत महान’ पढ़ते थे लेकिन जब मैंने पूरे भारत की यात्रा की तो मुझे अहसास हुआ कि लोग ऐसा क्यों कहते हैं।” पीएम मोदी ने भारत की विविधता पर बोलते हुए कहा, “भारत की विशालता इसकी ताकत है, हम एक जीवंत समाज हैं।”

दिलजीत प्रधानमंत्री मोदी के मां के प्रेम व गंगा के प्रति उनकी आस्था को लेकर कहते हैं कि आपने जो शब्द उनके प्रति कहे उसमें साफ झलकता था कि वह आपके दिल से निकले हैं। इसके बाद दिलजीत ने गुरु नानक देव जी के प्रति अपनी श्रद्धा को गीत के माध्यम से व्यक्त किया। खास बात यह है कि जब दिलजीत गीत गुनगुना रहे थे तो प्रधानमंत्री मोदी मेज पर अंगुलियों से उन्हें ताल देते नजर आए।

दोसांझ ( Diljit Dosanjh)ने ये सुनाया गीतओ कैंदे.. कित्थे है तेरा रब, दिसदा ही नहींमैं केहा अखां बंद कर, ध्यान कर, महसूस करगुरु नानक तां अंग संग हैतूं ही बस गैर हाजिर हैगुरु नानक.. गुरु नानक.. गुरु नानक..।

पिछले कुछ महीनों से सिंगर दिलजीत दोसांझ देश भर में अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे थे। उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों में अपना म्यूजिक टूर किया, इस म्यूजिक टूर का नाम दिल लुमिनाटी था। सच में दिलजीत ने देश भर में संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया था।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.