उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के आगरा ( Agra ) में सर्दी के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने 12वीं कक्षा तक के स्कूलों का भी अवकाश बढ़ा दिया है। अब सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक व सभी सरकारी व निजी विद्यालय 9 जनवरी को खुलेंगे।
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के बाद चल रही सर्द हवा से आगरा ( Agra ) पहाड़ी शहरों के मुकाबले ज्यादा ठंडा है। ऐसे में स्कूली बच्चों को जिलाधिकारी ने बड़ी राहत देते हुए 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के अनुसार शीतलहर के कारण कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे।
आगरा ( Agra ) में कोहरा व शीतलहर में कोई विद्यालय नहीं खुलेगा। सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक व सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में आदेश लागू होगा। उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में रविवार से लेकर बुधवार तक जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे।
शनिवार की सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य ही बनी रही। धूप न निकलने के कारण दोपहर तक दृश्यता महज 300 मीटर तक ही हो सकी। शाम 5.30 बजे कोहरे के कारण 200 मीटर तक ही दृश्यता रही, जिससे शाम को भी कोहरा गहरा गया। पूरे दिन धूप न खिलने के कारण सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान किए रखा। दिन में पारा सामान्य से 8 डिग्री नीचे 14.9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिन सुबह कोहरा छाया रह सकता है, वहीं सर्द हवा चुभती रह सकती हैं। अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी के आसार हैं।
