Friday, April 18, 2025

Delhi, Health, News, PM Narendra Modi

Delhi :पीएम मोदी ने दिल्ली में रखी आयुर्वेद संस्थान की नींव, बोले- दुनिया जल्द ही ‘हील इन इंडिया’ को अपनाएगी

PM Modi lays foundation for Central ayurveda Research institute in Delhi, says world will soon adopt 'Heal in India'

PM Modi lays foundation for Central ayurveda Research institute in Delhi, says world will soon adopt 'Heal in India'2  ( ) ने रविवार को कहा कि भारत में विश्व की स्वास्थ्य एवं आरोग्य राजधानी बनने की अपार क्षमता है और वह दिन दूर नहीं जब दुनिया ‘मेक इन इंडिया’ के साथ-साथ ‘हील इन इंडिया’ को भी मंत्र के रूप में अपनाएगी। पीएम मोदी ने यह टिप्पणी दिल्ली के रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के नये भवन की डिजिटल तरीके से आधारशिला रखते हुए की और इसे “आयुर्वेद की अगली बड़ी छलांग” करार दिया।समारोह में केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 187 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 2.92 एकड़ में फैली नई सुविधा में आयुर्वेद अनुसंधान को आगे बढ़ाने और लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित 100 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार आयुष और आयुर्वेद जैसी पारंपरिक भारतीय चिकित्सा प्रणालियों को बढ़ावा दे रही है।

उन्होंने कहा कि पिछले दशक में आयुष प्रणाली का विस्तार 100 से अधिक देशों में किया गया है। पीएम मोदी (PM Modi  )ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि पारंपरिक चिकित्सा से संबंधित पहला विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) संस्थान भारत में स्थापित किया जा रहा है। यह कहते हुए कि उन्होंने कुछ सप्ताह पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे चरण का उद्घाटन किया था। पीएम मोदी ने कहा कि आज केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान की नींव रखी गई है, जिसके लिए उन्होंने दिल्ली के लोगों को बधाई दी।

पीएम मोदी (PM Modi  )ने कहा कि विदेशी नागरिकों को भारत में आयुष उपचार प्राप्त करने में सुविधा प्रदान करने के लिए एक विशेष आयुष वीजा सुविधा शुरू की गई है और कुछ ही समय में सैकड़ों विदेशी नागरिकों को इस सुविधा से लाभ हुआ है। कार्यक्रम में बोलते हुए, जाधव ने अपने नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह सुविधा अनुसंधान और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाएगी, जिससे देश भर में लाखों लोगों पर स्थायी प्रभाव पड़ेगा।”

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels