Sunday, April 20, 2025

Assembly Elections 2025, Assembly Polls, Delhi, News

Delhi Assembly election:दिल्ली चुनाव में भाजपा ने जारी की 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची,करावल नगर से कपिल मिश्रा, मोती नगर से हरीश खुराना को टिकट

BJP releases second list of 29 candidates for Delhi elections, fields Kapil Mishra and Harish Khuranaदिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर ए  (BJP)ने शनिवार रात को 29 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया है। 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है, इनमें 2 अजा हैं। लिस्ट में 3अजा नेताओं के नाम हैं।भाजपा ने अब तक 58 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।भाजपा के अब 12 सीटें बची हैं।

शुक्रवार को भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर भाजपा कोर कमेटी और बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई थी। इसमें उम्मीदवार तय किए गए थे।

भाजपा (BJP) ने दिल्ली के एक और पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को विधानसभा चुनाव में उतार दिया है। पार्टी ने दिवंगत पूर्व सीएम मदनलाल खुराना के बेटे और प्रवक्ता हरीश खुराना को टिकट दिया है। पार्टी ने उन्हें मोती नगर सीट से उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले पार्टी ने पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया था। वहीं कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को नई दिल्ली सीट से उतारा है।

भाजपा (BJP) नेनरेला से राज करण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका से गजेंद्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर माजरा (अजा) से कर्म सिंह कर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, त्रि नगर से तिलक राम गुप्ता, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, बल्लीमारा से कमल बागड़ी, मोती नगर से हरीश खुराना, मादीपुर (अजा) से उर्मिला कैलाश गंगवाल, हरिनगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुर से पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, मटियाला से संदीप सहरावत, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, पालम से कुलदीप सोलंकी, राजिंदर नगर से उमंग बजाज, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, ओखला से मनीष चौधरी, कोंडली (अजा) से प्रियंका गौतम, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, सीलमपुर से अनिल गौड़, करावल नगर से कपिल मिश्रा को  टिकट दिया है। ।

चुनाव आयोग ने 7 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान किया। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर सिंगल फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 फरवरी को आएंगे। तारीखों की घोषणा के दिन से चुनाव प्रक्रिया पूरी होने यानी 10 फरवरी तक करीब 35 दिन लगेंगे।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels