उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur ) में कर्नलगंज पुलिस ने करीब 500 करोड़ की नजूल की एपी फेनी कंपाउंड(AP Fanny Compound ) की जमीन को कब्जा करने के मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके साथ ही पूरे खेल के मास्टर माइंड सलीम बिरयानी को हिरासत में भी लिया है।
एपी फेनी कंपाउंड(AP Fanny Compound ) की जमीन पर शातिरों ने मिशनरी के मिलते जुलते नाम से फर्जी ट्रस्ट बनाकर 500 करोड़ की संपत्ति पर कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं कब्जा करके कई प्लाट भी बेच डाले। मिशनरी की संस्था एलडीटीए के अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने सलीम बिरयानी को हिरासत में भी लिया है और पूछताछ कर रही है।
रामपुरम श्याम नगर चकेरी पूर्वी निवासी अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कम्पनी एलडीटीए का अधिकृत अधिवक्ता है। कंपनी एलडीटीए की सम्पत्ति स्थित- 14/137 एपीफेनी कम्पाउण्ड से सभी मुकदमों की पैरोकारी कर रहे हैं। इस वजह से मो. सलीम बिरयानी तथा उसके गिरोह के साथी अर्पित मिश्रा, अनिल कुमार, मो रईस, दीपक कुमार, दुर्योधन प्रसाद और अनिल साइलस और उसके गैंग के लोग मुझसे रंजिश रखते हैं।
सलीम बिरयानी और उसके गैंग ने फर्जी पारिवारिक ट्रस्ट बनाकर उसे संविधान द्वारा गठित इंडियन चर्च ट्रस्टीज (चर्च एक्ट-1927 की धारा-6) के नाम से मिलता-जुलता ट्रस्ट चर्च ऑफ इण्डिया, ट्रस्ट एसोसिएशन नाम से ट्रस्ट बनाकर करीब 500 करोड़ की संपत्ति पर कब्जा कर लिया।
गैंग के शातिर दीपक कुमार और दुर्योधन प्रसाद ने फर्जी तरीके से एपीफेनी की करोड़ों रूपये की जमीन को शून्य मूल्य पर मात्र 100/- रू के स्टाम्प पर राजस्व की चोरी करते हुए पूरी संपत्ति को अनिल कुमार के ट्रस्ट द चर्च आफ इण्डिया, ट्रस्ट एसोसिएशन को ट्रांसफर कर दिया।
एफआईआर दर्ज करवाने वाले अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रस्ट के ट्रस्टी अर्पित मिश्रा जो क्रिश्चियन भी नहीं हैं, मो. सलीम, श्रेयस सचान को 450 वर्गमीटर का प्लाट फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों के सहारे प्लॉट बेचकर लाखों रुपए कमाया।
एपी फेनी कंपाउंड(AP Fanny Compound ) के फर्जी ट्रस्टी अनिल साइलस, मो. रईस, मो. रफीक, अर्पित मिश्रा और गैंग के अन्य सदस्य एकराय होकर षड्यन्त्रपूर्वक एपीफेनी की सम्पत्ति पर कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं एपी फेनी कैंपस में प्लॉटिंग करके कई प्लॉट भी करोड़ों रुपए में बेच डाले।
अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर आरोपी खलासी लाइन निवासी मो. रईस, तलाक महल निवासी मो. सलीम उर्फ सलीम बिरयानी, तलाक महल निवासी मो. रफीक, अनिल कुमार, साउथ सिटी के गंगा नगर यशोदा नगर निवासी अर्पित मिश्रा, साइलस अपार्टमेंट स्वरूप नगर निवासी अनिल साइलस, दीप कुमार और दुर्योधन प्रसाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।