Sunday, April 20, 2025

INDIA, Maharashtra, News, Politics

‘महाराष्ट्र ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखा दी’, अमित शाह का जोरदार हमला; कहा- पवार की विश्वासघाती राजनीति दफन हुई,उद्धव फरेब करके मुख्यमंत्री बने

People showed Sharad Pawar and Uddhav Thackeray their place in Maharashtra polls Amit Shah

    ( ) ने रविवार को शिरडी में कहा- महाराष्ट्र की महाविजय ने कई मायने बदले हैं। शरद पवार जी ने 1978 से दाग-पत्का (विश्वासघात) की जो राजनीति शुरू की थी, उसे 20 फीट जमीन में दफनाने का काम किया।

उन्होंने वरिष्ठ राजनेता शरद पवार और पूर्व सीएम सह शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी आड़े हाथों लिया। शाह ने कहा, असली एनसीपी और शिवसेना ने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने पवार और उद्धव की राजनीति को सिरे से खारिज कर दिया।

उद्धव ठाकरे ने जो द्रोह किया था और बालासाहेब के सिद्धांतों को छोड़ा था। झूठ-फरेब करके मुख्यमंत्री बने थे। महाराष्ट्र ने उद्धव ठाकरे जी को उनकी जगह दिखा दी। शाह शिरडी में महाराष्ट्र भाजपा के सम्मेलन में बोल रहे थे।

I.N.D.I.A. गठबंधन पर शाह ने कहा- मुंबई चुनाव आ रहा है और शिवसेना (UBT) कांग्रेस से अलग लड़ने वाली है। पूरा इंडी अलायंस एक घमंडिया गठबंधन में बिखरने की शुरुआत हुई है। इसमें महाराष्ट्र का योगदान है। इनका मनोबल टूट गया है। 2025 में हम दिल्ली फतह करेंगे।

इसी साल नगर निकाय के चुनाव हैं। विरोधियों को एक भी जगह बैठने की न मिले इसकी चिंता करनी है। विकास की चेन तभी पूरी होती है, जब पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहरा दो। हर जगह विजय का सूत्रधार बनना है। साईंनगरी में संकल्प करते हैं कि एक-एक इकाई भाजपा जीतेगी। आगे कोई हमारे साथ विश्वासघात न कर पाए ऐसी मजबूत भाजपा बनानी है।

 शाह ( Amit Shah) ने कहा- देवेंद्र जी जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब संकल्प लिया था कि महाराष्ट्र को सूखा मुक्त बनाना है। उस समय इसकी शुरुआत की और अब दूसरी पूरी टर्म उन्हें मिली है, देवेंद्र जी और मोदी जी मिलकर महाराष्ट्र के हर खेत में सिंचाई का पानी पहुंचाने का काम करेंगे।

शरद पवार इतने साल किसान नेता रहे, देश में मंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री रहे, किसान की आत्महत्या से महाराष्ट्र को मुक्त नहीं करा पाए। अगली बार जब भाजपा मैंडेट लेने आएगी देवेंद्र फडणवीस सरकार हर किसान के खेत तक पानी पहुंचा कर आएगी।

गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah) ने कहा- सेनापति बापट की पंक्ति है महाराष्ट्र बिना राष्ट्र गाड़ा न चले। महाराष्ट्र के बिना देश का विकास संभव नहीं है। 2047 में यह देश दुनिया में नंबर एक बनेगा। हर क्षेत्र के अंदर भारत सर्वप्रथम हो, पूर्ण विकसित राष्ट्र हो, सुरक्षित और शिक्षित राष्ट्र हो इसका संकल्प लेकर आगे बढ़ना है। लेकिन विकसित महाराष्ट्र के बगैर विकसित भारत बन ही नहीं सकता, क्योंकि विकास का नेतृत्व महाराष्ट्र और मुंबई करता है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels