Saturday, April 19, 2025

Crime, News, Rajasthan

Rajasthan: मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने आये देहरादून के एक ही परिवार चार लोग धर्मशाला के कमरे मृत मिले

Four people of the same family from Dehradun, who came to visit Mehndipur Balaji, were found dead in their Dharamshala room.

 (  )  में   (  ) के दर्शन करने आये   के एक ही परिवार चार लोग शव धर्मशाला एक कमरे में मिले। मृतकों में माता-पिता और बेटा-बेटी हैं, जो उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले थे। सूचना मिलने पर बालाजी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी मिलने पर टोडाभीम थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। एफएसएल और एमओबी टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। प्रथम दृष्टया सुसाइड की आशंका जताई जा रही है। चारों एक ही परिवार के थे। मृतकों की पहचान सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (52), कमलेश (48), नीलम (35) और नितिन उपाध्याय (32) के तौर पर हुई है।

पुलिस ने बताया कि परिवार तीन-चार दिन पहले मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ( Mehandipur Balaji Temple ) राजस्थान में दर्शन करने गया था। जो संदिग्ध अवस्था में आज दिन के करीब ढाई-तीन बजे राजस्थान में मेहंदीपुर बालाजी आश्रम में मृत अवस्था में मिले हैं। चारों लोग आश्रम के एक ही कमरे में ठहरे हुए थे।

पुलिस ने बताया- 12 जनवरी को समाधि वाली गली स्थित रामा-कृष्णा आश्रम धर्मशाला में एक परिवार के चार लोग कमरा किराए पर लेकर रुके थे। परिवार के सदस्य नितिन कुमार पुत्र सुरेंद्र उपाध्याय निवासी रायपुर, देहरादून (उत्तराखंड) के नाम से रुके थे। सभी लोग 14 जनवरी को दोपहर बाद चेक आउट करने वाले थे।

मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे सफाई कर्मचारी कमरे के बाहर पहुंचा तो वहां कोई हलचल नहीं दिखी। इसकी जानकारी मैनेजर गुड्डू भालपुर को दी गई, जिसने पहुंचकर देखा तो कमरे में 4 डेड बॉडी पड़ी हुई थी। सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस ने बताया कि करौली जिले के पुलिस थाना टोडाभीम स्थित रामा कृष्णा आश्रम के एक कमरे में चार शव मिले। शुरुआती जांच में पता चला कि सभी 12 जनवरी से ही इस धर्मशाला में रुके हुए थे। वे सभी देहरादून के रहने वाले हैं और दौसा में स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ( Mehandipur Balaji Temple ) के दर्शन करने के लिए आए थे। शव मिलने की सूचना पर टोडाभीम और मेहंदीपुर बालाजी थाने की पुलिस पहुंची और सभी लोगों के मौत की वजह की जांच कर रही है।

करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया- एक परिवार के माता-पिता और बेटा-बेटी चारों मृत अवस्था में मिले हैं। कमरे में दो शव बेड और दो जमीन पर पड़े हुए मिले। मौके पर क्राइम सीन से किसी प्रकार के संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं।

एसपी ने बताया- प्रथम दृष्टया सुसाइड का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट से ही स्थिति क्लियर हो पाएगी। देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है, वे सुबह आएंगे।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.