Friday, April 18, 2025

Chhattisgarh, INDIA, Law, News

Chhattisgarh :छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की कोर्ट ने सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में पांच दोषियों को दी सजा-ए-मौत

Korba special court gave death sentence to five convicts in the gang rape and murder case

  के कोरबा(Korba )  जिला में नाबालिग पहाड़ी कोरवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में स्पेशल कोर्ट (पॉक्सो) ने पांच दोषियों को मृत्युदंड और एक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बिलासपुर संभाग में इस तरह का यह पहला मामला है, जिसमें एक साथ पांच लोगों के लिए न्यायालय द्वारा मृत्युदंड की सजा निर्धारित की गई है।यह घटना 29 जनवरी 2021 को लेमरु थाना क्षेत्र में हुई थी। इस पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था ।

बता दें कि चार साल पहले कोरबा(Korba )  जिला के  लेमरू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग पहाड़ी कोरवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के पिता और उसकी बहन की हत्या कर दी थी। वहीं, पीड़ित की भी मौत हो गई थी। मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को स्पेशल कोर्ट के जज ममता भोजवानी ने फैसला सुनाते हुए पांच दोषियों को मृत्युदंड और एक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

कोरबा(Korba )  के गढ़-उपरोड़ा में एक वयक्ति और उसकी दो बेटियों की हत्या कर दी गई थी, जिसमें एक बेटी की उम्र चार साल थी। शव मंगलवार को जंगल से बरामद हुए थे। किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। उस समय किशोरी जिंदा थी और उसे पत्थर के नीचे दबा दिया गया था। अस्पताल लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। सभी को लाठी-डंडों और पत्थर से कुचलकर मारा गया था।इस खौफनाक कांड में पीड़ितों के साथ आज इंसाफ हुआ है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels