आगरा के फतेहाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे ( Agra-Lucknow Expressway ) पर सोमवार सुबह कुंभ स्नान कर लौट रहे दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता की कार हादसे का शिकार हो गई।हादसे में दिल्ली हाईकोर्ट में अधिवक्ता ओमप्रकाश आर्या के साथ उनके पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का कारण झपकी लगना माना जा रहा है।
दिल्ली के उत्तम नगर का रहेने वाले ओमप्रकाश आर्या दिल्ली हाईकोर्ट में अधिवक्ता थे। वे अपनी हुंडई कार से परिवार के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गए हुए थे। स्नान के बाद वे पत्नी पूर्णिमा सिंह उम्र 34 वर्ष, 12 वर्षीय बेटी अहाना और चार वर्ष के बेटा विनायक के साथ वापस दिल्ली जा रहे थे। उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे ( Agra-Lucknow Expressway ) के 31 किमी पर पहुंची, तभी ये हादसा हो गया। बताया गया है कि कार पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद कार उछलकर एक्सप्रेस-वे की दूसरी लाइन में पहुंच गई।
इस दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे ( Agra-Lucknow Expressway ) पर सामने से आ रहे ट्रक में ये कार तेजी से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज धमाके के साथ कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में ओमप्रकाश के साथ उनके पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार भी थम गई। सूचना मिलते ही तत्काल थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार में फंसे पूरे परिवार के शवों को बमुश्किल बाहर निकाला। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएन अस्पताल की इमरजेंसी भेजा है। इंस्पेक्टर फतेहाबाद डीपी तिवारी ने बताया कि हादसे में ओम प्रकाश उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की म़ृत्यु हो गई।
पुलिसकर्मियों ने चारों की लाशों को कार से बाहर निकाला। हाईवे पर जब एक साथ चार लाशें रखी गईं। ये लाशें इस कदर कुचल चुकीं थीं कि पहचान तक करना मुश्किल हो पा रहा था। वहीं हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों की वजह से जाम हो गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से वाहनों के हटवाने के बाद मार्ग सुचारू कराया।

इस हादसे के बाद एक बार फिर से सड़क सुरक्षा के महत्व पर चर्चा शुरू हो गई है। एक्सप्रेस-वे पर तेज गति से वाहन चलाने के खतरों को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। एक्सप्रेस-वे पर सफर करते समय वाहन चालकों से अपील की जाती है कि वे हमेशा गति सीमा का पालन करें और सड़क पर सावधानी बरतें।