Sunday, April 20, 2025

INDIA, Mahakumbh 2025, News, Uttar Pradesh

Mahakumbh :गृहमंत्री अमित शाह परिवार संग पहुंचे महाकुंभ,संगम में लगाई आस्था की डुबकी,अपने नवजात पोते  को संतों से दिलवाया आशीर्वाद  

Amit Shah takes the holy dip in Sangam, performs rituals

Maha Kumbh ,Amit Shah takes the holy dip in Sangam, performs ritualsकेंद्रीय    ( ( ) सोमवार को महाकुंभ पहुंचे और डुबकी लगाई। उनके साथ सीएम योगी, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी संगम में स्नान किया।

योगी और संतों ने शाह पर पानी डाला। करीब 10 मिनट तक संगम स्नान किया। शाह को संतों ने मंत्रोच्चार के बीच आचमन कराया। इस दौरान सीएम योगी ने रामदेव के साथ योग किया।

स्नान के बाद शाह ( Amit Shah)ने संगम पर परिवार के साथ पूजा की। इसके बाद शाह अक्षयवट पहुंचे। यहां से स्वामी अवधेशानंद के आश्रम में पहुंचे और भोजन किया। शाह के साथ उनकी पत्नी सोनल शाह, बेटा जय शाह, बहू रिशिता, दोनों पोतियां और नवजात पोता भी महाकुंभ आए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह और आईसीसी के चेयरमैन जय शाह को रजत कलश भेंट किया। संगम स्नान के समय जूना अखाड़े के संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री हरि गिरि समेत तमाम संत मौजूद रहे। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने भी शाह का स्वागत किया।

 Amit Shah Visits Maha Kumbh With Familyसंगम के तट पर पूजा-अर्चना के बाद अमित शाह ने परिवार के साथ अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन कर देशवासियों के कल्याण की कामना की। इस मौके पर सीएम योगी जी मौजूद रहे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ में स्वामी अवधेशानंद के आश्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने भोजन किया।

अमित शाह अपने नवजात पोते को भी महाकुंभ में साथ लेकर आए। एक वीडियो में संत उसे आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में जय शाह अपने बेटे को संतों के पास ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान अमित शाह भी संतों के साथ ही खड़े हैं। यहां उनके साथ जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और योग गुरु बाबा रामदेव भी दिख रहे हैं। इसके बाद अमित शाह अपने पोते को हाथ में लेकर संतों से उसे आशीर्वाद दिलवाते हैं। दादा, पिता और पोता तीनों ही भगवा कपड़े पहने हैं। नवंबर, 2024 में जय शाह तीसरी बार पिता बने थे। उनकी दो बेटियां भी हैं।

'Dip in Ganga won't remove poverty': Mallikarjun Kharge's dig at Amit Shah's Maha Kumbh
Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels