Saturday, April 19, 2025

Accident, INDIA, Mahakumbh 2025, News

Mahakumbh Stampede :महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में अब तक 30 श्रद्धालुओं की मौत ,प्रशासन ने जारी की लिस्ट,हादसे की होगी न्यायिक जांच

30 dead, 60 injured in Mahakumbh stampede on 'Mauni Amavasya', Yogi Adityanath orders judicial enquiry

30 Killed, 60 Injured In Maha Kumbh Stampede, Says Cops   महाकुंभ (Mahakumbh   में  संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात  हुई भगदड़ में मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा सामने आया है। प्रशासन के मुताबिक, हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 25 लोगों की शिनाख्त की गई है।हादसे के 17 घंटे बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 लोगों की मौत की पुष्टि की।

घटना में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिन्हें शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी का सरकारी खर्च पर इलाज करने का आदेश दिया है। बता दें कि, कई लोगों के परिवार में एक से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। कुंभ नगर के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि भारी भीड़ के कारण वैरिकेड टूट गए।

डीआइजी महाकुंभ (Mahakumbh   वैभव कृष्ण ने कहा- ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ लगे बैरिकेड टूट गए और भीड़ दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त की पवित्र डुबकी लगाने के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गई। प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव कार्य करते हुए करीब 90 लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन दुर्भाग्य से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इन 30 में से 25 की पहचान हो गई है और बाकी की पहचान होनी बाकी है।

डीआइजी महाकुंभ (Mahakumbh   वैभव कृष्ण ने जानकारी दी है कि मरने वाले में कर्नाटक के 4 लोग, असम का 1, गुजरात का 1 लोग शामिल है। 36 लोगों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है। इस समय सामान्य स्थिति है। अखाड़ों का आज अमृत स्नान सकुशल संपन्न कराया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- आज की चुनाव सभा को संबोधित करने से पहले मैं महाकुंभ में जो दुखद हादसा हुआ है, उस हादसे में हमें कुछ लोगों को खोना पड़ा है, कई लोगों को चोटें आई हैं।

मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करना हूं। मैं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हूं। करोड़ों श्रद्धालु आज वहां पहुंचे हैं, कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया में रुकावट आई थी, लेकिन अब कई घंटों से सुचारू रूप से लोग स्नान कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी के आदेश के अनुसार, कुम्भ हादसे की ज्यूडिशियल इंक्वायरी होगी, जिसके लिए पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार की अध्यक्षता में जांच समिति गठित कर दी है। कमेटी में वीके गुप्ता, रिटायर्ड आईएएस बीके सिंह शामिल किए गए हैं। हादसे की तह तक जाने के लिए पुलिस भी जांच करेगी। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की मदद का एलान किया है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels