Friday, April 18, 2025

Assembly Elections 2025, Elections, News, Politics

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पांच दिन पहले अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, “आप” के 7 विधायकों ने दिया पार्टी से इस्तीफा

Big Setback For Arvind Kejriwal As Seven AAP MLAs Resign Ahead Of Delhi Elections

Seven AAP MLAs Resign Ahead Of Delhi Electionsदिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल जहां प्रचार में जान फूंकने में जुटे हैं वहीं इस बीच दिल्ली में  सत्तारूढ़ अरविंद केजरीवाल ( की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी को चुनाव से ठीक पांच दिन पहले बड़ा झटका लगा है।शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के सात विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

कस्तूरबानगर से विधायक मदन लाल, पालम से विधायक भावना गौड़, त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित कुमार, महरौली से विधायक नरेश यादव और जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि ने आप को अलविदा कह दिया। इनके अलावा बिजवासन से बीएस जून और आदर्श नगर से पवन शर्मा ने भी पार्टी को छोड़ दिया है। इन सभी विधायकों को पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। जिसके चलते इन सभी विधायकों ने पार्टी को छोड़ने का फैसला किया है।

विधायक रोहित महरौलिया ने अरविंद केजरीवाल  (Arvind Kejriwal)  पर आरोप लगाते हुए कहा, ”आपकी बात पर भरोसा करके मेरे समाज ने एकतरफा आपको समर्थन दिया। जिसके बूते पर दिल्ली में तीन बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। बावजूद इसके ना तो ठेकेदारी प्रथा बंद हुई और ना ही 20-20 साल से कच्ची नौकरी पर काम करने वाले लोगों को पक्का किया गया। राजनीतिक महात्वकांक्षाओं की पूर्ति के लिए मेरे समाज को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है।”

मदन लाल ने विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल के नाम चिट्ठी में लिखा, ”मैंने दिल्ली विधानसभा की सदस्यता त्यागने का फैसला किया है। मैं मेरे कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए आभार जताता हूं।” भावना गौड़ ने केजरीवाल की चिट्ठी में लिखा, “मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूं। मेरा आपमें और पार्टी में भरोसा खत्म हो गया है।” जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि ने इस्तीफे में कहा, ”अन्ना आंदोलन से जन्मी, भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल  (Arvind Kejriwal) द्वारा बनाई गई आम आदमी पार्टी जो अब भ्रष्टाचार युक्त पार्टी बन गई है जिसे में बड़े दुखी मन के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।”

नरेश यादव ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा, ”मैंने आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए ही ज्वाइन की थी लेकिन आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है। मैंने 100 फीसदी ईमानदारी से महरौली में काम किया। दिल्ली की जनता जानती है कि आप भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है।”

पांच फरवरी को होने वाले मतदान से पहले पार्टी के तीन विधायकों का जाना आप के लिए कितना नुकसान दायक साबित होगा अब ये आठ फरवरी को मतगणना के दिन ही पता चलेगा।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels