दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल जहां प्रचार में जान फूंकने में जुटे हैं वहीं इस बीच दिल्ली में सत्तारूढ़ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी को चुनाव से ठीक पांच दिन पहले बड़ा झटका लगा है।शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के सात विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
कस्तूरबानगर से विधायक मदन लाल, पालम से विधायक भावना गौड़, त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित कुमार, महरौली से विधायक नरेश यादव और जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि ने आप को अलविदा कह दिया। इनके अलावा बिजवासन से बीएस जून और आदर्श नगर से पवन शर्मा ने भी पार्टी को छोड़ दिया है। इन सभी विधायकों को पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। जिसके चलते इन सभी विधायकों ने पार्टी को छोड़ने का फैसला किया है।
विधायक रोहित महरौलिया ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर आरोप लगाते हुए कहा, ”आपकी बात पर भरोसा करके मेरे समाज ने एकतरफा आपको समर्थन दिया। जिसके बूते पर दिल्ली में तीन बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। बावजूद इसके ना तो ठेकेदारी प्रथा बंद हुई और ना ही 20-20 साल से कच्ची नौकरी पर काम करने वाले लोगों को पक्का किया गया। राजनीतिक महात्वकांक्षाओं की पूर्ति के लिए मेरे समाज को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है।”
मदन लाल ने विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल के नाम चिट्ठी में लिखा, ”मैंने दिल्ली विधानसभा की सदस्यता त्यागने का फैसला किया है। मैं मेरे कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए आभार जताता हूं।” भावना गौड़ ने केजरीवाल की चिट्ठी में लिखा, “मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूं। मेरा आपमें और पार्टी में भरोसा खत्म हो गया है।” जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि ने इस्तीफे में कहा, ”अन्ना आंदोलन से जन्मी, भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा बनाई गई आम आदमी पार्टी जो अब भ्रष्टाचार युक्त पार्टी बन गई है जिसे में बड़े दुखी मन के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।”

नरेश यादव ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा, ”मैंने आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए ही ज्वाइन की थी लेकिन आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है। मैंने 100 फीसदी ईमानदारी से महरौली में काम किया। दिल्ली की जनता जानती है कि आप भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है।”
पांच फरवरी को होने वाले मतदान से पहले पार्टी के तीन विधायकों का जाना आप के लिए कितना नुकसान दायक साबित होगा अब ये आठ फरवरी को मतगणना के दिन ही पता चलेगा।
‘Lost faith in you’: 7 AAP MLAs resign days ahead of Delhi Polls citing “deviation from honest ideology”
Read @ANI Story | https://t.co/5mkcjBV45C#AAP #ArvindKejriwal #DelhiAssemblyElections pic.twitter.com/conxpG9f6I
— ANI Digital (@ani_digital) January 31, 2025