Friday, April 18, 2025

Cricket, INDIA, Maharashtra, News

India vs England, 4th T20:चौथे टी20 में भारत की 15 रन से जीत, इंग्लैंड को हराकर घर में लगातार 17वीं सीरीज जीती

India beat England by 15 runs 4th T20I, take an unassailable 3-1 lead in 5-match series

भारत ने  ( को चौथे टी-20 (T20 में 15 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी ले ली।आज भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला  )  में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 19.4 ओवर में सिर्फ 166 रन ही बना सका।

भारत के लिए शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। रवि बिश्नोई को भी 3 विकेट मिले। वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला। बैटिंग में हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने 53-53 रन की पारी खेली। आखिरी टी-20 (T20 मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा।

पारी के 15वें ओवर में  इंग्लैंड (England को वरुण चक्रवर्ती ने दो झटके दिए। उन्होंने पहले हैरी ब्रूक को अपना शिकार बनाया। वह 26 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वरुण ने ब्रायडन कार्स को पवेलियन भेजा। वह खाता भी नहीं खोल सके। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जेमी ओवरटन उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए जैकब बेथेल मौजूद हैं।

इंग्लैंड (England को चौथा झटका हर्षित राणा ने दिया। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को अपना शिकार बनाया। वह नौ रन बनाकर आउट हुए। हर्षित को शिवम दुबे की जगह टीम में शामिल किया गया था। वह कनकशन सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे और इस प्रारूप में डेब्यू किया। यह तेज गेंदबाज के टी20 (T20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट भी है।

हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 20 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन बनाए हैं। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 12 के स्कोर पर टीम ने तीन विकेट खो दिए थे। साकिब महमूद ने संजू सैमसन (1), तिलक वर्मा (0) और सूर्यकुमार यादव (0) को पवेलियन भेजा। इसके बाद मोर्चा रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा ने संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 32 गेंदों में 45 रनों की साझेदारी हुई, जिसके दम पर टीम इंडिया ने अपने 50 रन पूरे किए।

पारी का आठवां ओवर फेंकने आए आदिल रशीद ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक को जैकब बेथेल के हाथों कैच कराया। वह 29 रन बनाकर आउट हुए जबकि रिंकू ने 26 गेंदों में 30 रनों की आतिशी पारी खेली। इसके बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने भारत का लक्ष्य 160 रनों के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई। भारतीय ऑलराउंडर ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवां पचासा 27 गेंदों में जड़ा जबकि तिलक ने 31 गेंदों में टी20 (T20 अंतरराष्ट्रीय करियर चौथा पचासा जड़ा। दोनों इस मैच में 53-53 रनों की शानदार पारियां खेलने में कामयाब हुए।

भारत के लिए अक्षर पटेल ने पांच रन बनाए जबकि अर्शदीप शून्य और रवि बिश्नोई बिना खाता खोले नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद ने तीन, जेमी ओवरटन ने दो और ब्रायडन कार्स तथा आदिल रशीद ने एक-एक विकेट चटकाया।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels