Sunday, April 20, 2025

Delhi, INDIA, News, Politics

Budget Session 2025:सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को कहा “पुअर लेडी”,राष्ट्रपति भवन का सख्त रुख, नेताओं को अपनी टिप्पणियों पर काबू करने की दी सलाह

Rashtrapati Bhavan reacts over Sonia Gandhi’s ‘poor thing’ remark on President Murmu

बजट 2025-26 पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु(President Droupadi Murmu )के अभिभाषण के बाद कांग्रेस सांसद   ( Sonia Gandhi )  ने टिप्पणी की थी। जिस पर सियासत गर्मा गई थी और अब राष्ट्रपति भवन की तरफ से नाराजगी जताई गई है। राष्ट्रपति भवन की तरफ से शुक्रवार यानी 31 जनवरी 2025 को बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि, ‘राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं की टिप्पणी से इस शीर्ष पद की गरिमा को ठेस पहुंची है।’

राष्ट्रपति भवन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, ‘संसद में माननीय राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी के कुछ प्रमुख नेताओं ने ऐसी टिप्पणियां की हैं, जिससे स्पष्ट रूप से शीर्ष पद की गरिमा को काफी ठेस पहुंची है। इसलिए ही इसको स्वीकार नहीं किया जाएगा।’ इन नेताओं ने कहा है कि, अभिभाषण के अंत में राष्ट्रपति बहुत थक गई थीं और वो बहुत ही मुश्किल से बोल पा रही थीं।
राष्ट्रपति भवन ने इस टिप्पणी को ‘सत्य से परे’ बताते हुए कहा है कि, राष्ट्रपति किसी भी वक्त थकी हुई नहीं थीं। उनका मानना था कि हाशिए पर पड़े समुदायों, महिलाओं और किसानों के लिए बोलना, जैसा कि वह अपने संबोधन के समय कर रही थीं, वो कभी भी थकाऊ नहीं हो सकता है। राष्ट्रपति कार्यालय का मानना है कि, ऐसा हो सकता है कि इन नेताओं ने हिंदी जैसी भारतीय भाषा के मुहावरों के साथ प्रवचन से खुद को परिचित नहीं किया है और इस तरह गलत धारणा बनाई है। जो कि किसी भी मामले में ऐसी टिप्पणियां दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह से टालने योग्य हैं।

सोनिया गांधी( Sonia Gandhi )  ने कहा कि अंत तक राष्ट्रपति बहुत थक गई थीं। वह मुश्किल से बोल पा रही थीं, बेचारीं। दूसरी तरफ राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के भाषण को बोरिंग बताया, इसके बाद राजनीति काफी ज्यादा गर्मा गई थी। टीएमसी के नेता कल्याण बनर्जी ने भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी जारी की थी। उन्होंने कहा था कि, ‘उनका भाषण बहुत ही हास्यपद था। अगर पिछली बार के भाषण से तुलना की जाए तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे ये साबित होता है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल के अंदर कुछ भी नहीं किया है।’

भाजपा ने सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi )  और राहुल गांधी की टिप्पणी पर जमकर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) को दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए संसद में सोनिया गांधी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को Poor Lady बोलने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने कहा है कि, शाही परिवार ने राष्ट्रपति मुर्मु का अपमान किया है।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels