Saturday, April 19, 2025

Assembly Elections 2025, Delhi, News, Politics

Delhi Elections 2025:’आप’ के आठ विधायक भाजपा में शामिल हुए,एक दिन पहले दिया था पार्टी से इस्तीफा

Day After Quitting AAP, 8 MLAs Join BJP Ahead Of Delhi Elections

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को केवल चार दिन शेष बचे हैं।    से शुक्रवार को इस्तीफा देनेवाले आठों विधायक आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।  5 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले राजधानी में बड़े-बड़े उलटफेर होते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि 24 घंटे पहले ही इन सभी ने आम आदमी पार्टी (AAP)  पर भ्रष्टाचार और भेदभाव का आरोप लगाकर पार्टी से इस्तीफा दिया था। इन सभी को आप से टिकट नहीं मिला था, जिसकी वजह से ये सभी नाराज चल रहे थे। जबकि आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि इन विधायकों पर भाजपा और कांग्रेस ने दबाव बनाया है।

आम आदमी पार्टी (AAP)  से इस्तीफा देने वाले अधिकांश विधायकों के त्यागपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस्तीफा देने वाले कस्तूरबा नगर से विधायक मदन लाल का कहना था कि उन्होंने छह अन्य विधायकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को अपने त्यागपत्र भी भेज दिए हैं। मदन लाल के अलावा इस्तीफा देने वाले आप विधायकों में भावना गौर (पालम), नरेश यादव (महरौली), रोहित महरौलिया (त्रिलोकपुरी), पवन शर्मा (आदर्श नगर), बीएस जून (बिजवासन) और राजेश ऋषि (जनकपुरी), गिरीश सोनी (मादीपुर) शामिल हैं। इनका दावा है कि पार्टी और उसके नेताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। जबकि वे वर्षों से ईमानदारी से काम कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी (AAP)  विधायकों के इस्तीफा देने के बाद दो अन्य विधायक ऋतुराज झा और दिलीप पांडे मीडिया के सामने आए। इन दोनों विधायकों को भी इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। दोनों विधायकों ने शुक्रवार को वीडियो जारी कर कहा कि भाजपा और कांग्रेस द्वारा पद का लालच देकर आम आदमी पार्टी छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। झा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा के लोग मुझे लगातार संपर्क कर रहे थे और कई तरह के प्रलोभन दे रहे थे कि आपको ये बना देंगे। दिलीप पांडे ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी में था, हूं और आगे भी रहूंगा।

 

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP)  के विधायकों ने इस्तीफा देकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भीषणतम भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया है और इसके लिए सीधे अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है। यादव ने कहा कि चुनावों से पहले ही आप पूरी तरह बिखरी नजर आ रही है। इनके नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस बात का आभास हो चुका है कि पांच फरवरी को अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी सहित सभी बड़े नेता चुनाव हार रहे है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.