Friday, April 18, 2025

Bollywood, Crime, Entertainment, Goa, News

Goa:रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म ‘कबाली’ के निर्माता केपी चौधरी उर्फ सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी ने गोवा में की आत्महत्या

Rajinikanth's ‘Kabali’ Movie Producer Sunkara Krishna Prasad Chowdary Aka KP Chowdary Dies by Suicide in Goa

साउथ फिल्म निर्माता केपी चौधरी उर्फ सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी ( KP Chowdary) ,   (  ) में मृत पाए गए। जांच में पुष्टि हुई है कि उन्होंने आत्महत्या की है। वह खम्मम जिले के रहने वाले थे। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फिल्म जगत में उनके मित्रों ने बताया कि चौधरी ड्रग मामले में गिरफ्तारी के बाद से परेशान थे और आर्थिक समस्याओं से भी जूझ रहे थे।

साल 2016 में रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म कबाली आई थी, जिसे केपी चौधरी ( KP Chowdary) ने ही प्रोड्यूस किया था।  खबर के मुताबिक, फिल्म ने तब 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, और उस साल तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर थी।

खम्मम जिले के रहने वाले केपी चौधरी( KP Chowdary) का पूरा नाम सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि केपी चौधरी का निधन आत्महत्या करने की वजह से हुआ है। बता दें, केपी चौधरी को ड्रग से संबंधित मामले में साल 2023 में साइबराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था।हालांकि, बाद में चौधरी को मामले में जमानत मिल गई थी।

गोवा डीजीपी के मुताबिक चौधरी की लाश उनके घर में पंखे से लटकी हुई मिली है। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, लेकिन तब देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

केपी चौधरी ( KP Chowdary) ने रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कबाली’ बनाई थी, जो हिंदी में भी रिलीज हुई थी। साल 2016 में रिलीज हुई ‘कबाली’ एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन पा. रंजीत ने किया है। फिल्म में रजनीकांत के साथ विंस्टन चाओ, दिनेश रवि, राधिका आप्टे, साईं धनशिका, किशोर, कलैयारसन, जॉन विजय, नासर और माइम गोपी, रोसियम नोर अहम भूमिका में हैं। फिल्म ‘कबाली’ की कहानी पर नजर डालें तो यह जेल से रिहा एक उम्रदराज गैंगस्टर ‘कबाली’ की कहानी है, जो अपनी पत्नी कुमुधवल्ली और बेटी योगिता की तलाश करते हुए अपने दुश्मनों से बदला लेता है।

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.