महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) और भूटान नरेश( Bhutan King ) जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने संगम में डुबकी लगाई है। गंगा पूजन और आरती की। इसके बाद अक्षयवट धाम और लेटे हनुमान में दर्शन-पूजन किया।
योगी और भूटान नरेश ( Bhutan King ) के साथ लखनऊ से विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से महाकुंभ आए। अरैल घाट से बोट में सवार होकर संगम गए और स्नान किया। इस दौरान भूटान नरेश ने योगी के साथ पक्षियों को दाना खिलाया और फोटो भी खिंचवाई।
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक( Bhutan’s King Jigme Khesar Namgyel Wangchuck ) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पहले, मंगलवार की सुबह महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने एयरपोर्ट पर तीर्थराज प्रयाग की पावन पुण्य भूमि पर पधारे भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक का स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। भूटान नरेश ने कहा तीर्थराज प्रयाग आकर मैं धन्य हो गया हूं इस धार्मिक क्षेत्र से मन आनंदित है।
इसके बाद दोनों नेताओं ने बड़े हनुमान मंदिर के नजदीक बने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र पहुंचकर महाकुंभ के दिव्य-भव्य और डिजिटल स्वरूप का भी अवलोकन किया। भूटान नरेश ( Bhutan King ) का यह दौरा भारत-भूटान मित्रता एवं सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जहां एक ओर आमजन सनातन धर्म के इस सबसे बड़े आयोजन का साक्षी बनकर गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेकर षड्यंत्र कर रहे तत्वों के द्वारा लगातार शरारत पर शरारत करते हुए झूठ के नए प्रतिमान गढ़े जा रहे हैं।’
मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ हादसे पर विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से दिए गए बयानों के जवाब में कहा, ‘सपा और कांग्रेस में सनातन विरोधी प्रतिस्पर्धा है। अखिलेश यादव का बयान निंदनीय है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान गुमराह करने वाला और शर्मनाक है। सनातन विरोधी बड़ा हादसा चाहते थे। सरकार ने घायलों का इलाज करवाया। सरकार हर पहलु की जांच करा रही है।’
महाकुंभ का आज 23वां दिन है। सरकार के मुताबिक, अब तक 37.54 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। 4 बजे तक 66.70 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। कल यानी वसंत पंचमी पर 2.33 करोड़ लोगों ने स्नान किया।
इधर, 29 जनवरी को हुई भगदड़ से संबंधित अफवाह फैलाने के आरोप में प्रयागराज पुलिस ने 8 लोगों पर केस दर्ज किया गया। इन्होंने अपने X अकाउंट और इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो-फोटो अपलोड किए थे।