Saturday, April 19, 2025

Assembly Elections 2025, Delhi, Haryana, News, Politics

Haryana: दिल्ली में मतदान से कुछ घंटे पहले यमुना में ‘जहर’ के दावे पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर

FIR against Arvind Kejriwal hours before Delhi election voting over Yamuna ‘poisoning’ claims

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (के खिलाफ  (  के शाहाबाद पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। मंगलवार शाम को पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिवक्ता जगमोहन मनचंदा की शिकायत पर हुई है। उन्होंने केजरीवाल पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने और दो प्रदेशों के लोगों के बीच उकसावे वाली बयानबाजी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके चलते भारतीय न्याय संहिता की धारा 192, 196, 197, 248-ए एवं 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिवक्ता जगमोहन मनचंदा ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)की तरफ से हरियाणा सरकार पर यमुना नदी के पानी में जहर मिलाने वाला बयान निराधार व अप्रमाणित हैं। यह बयान न केवल जनता के बीच हरियाणा के शासन पर संदेह पैदा करने वाला है अपितु इस बयान से आम लोगों से मन में दहशत और कलह को बढ़ाने की क्षमता भी है।

उन्होंने कहा कि यमुना नदी हरियाणा के लोगों और बड़े पैमाने पर करोड़ों हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक है और केजरीवाल (Arvind Kejriwal)के बयान से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि उच्च सार्वजनिक जिम्मेदारी वाले पद पर रहे व्यक्ति की तरफ से की गई ऐसी अपुष्ट और अपमानजनक टिप्पणी न केवल अंतरराज्यीय सद्भाव को कमजोर करती है बल्कि सरकारी संस्थाओं में जनता के विश्वास को भी खत्म करती है।

एडवोकेट जगमोहन मनचंदा ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जांच पुलिस को करनी है। पुलिस मामले की पूरी जांच करे और कानून के तहत केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई करे।

After the court’s order, FIR registered against former Delhi CM-AAP national convener Arvind Kejriwal and other unknown members of his party at Shahabad Police Station in Kurukshetra in Haryana under various sections of BNS. The FIR is in connection with his statements regarding…

— ANI (@ANI) February 4, 2025

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels