Sunday, April 20, 2025

Delhi, INDIA, News, PM Narendra Modi

Budget Session 2025:पीएम मोदी ने संसद में 1 घंटे 35 मिनट के  भाषण में नाम लिए बिना विपक्ष पर जमकर बोला हमला,बोले – हमने घोटालों से जो रुपये बचाए उससे शीशमहल नहीं देश बनाया

PM Modi attacks AAP, Congress leaders, evoking ‘AAP-da’, Sheesh Mahals, and urban naxals

  ( )  ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में भाषण दिया। 1:35 घंटे की स्पीच में उन्होंने नाम लिए बिना गांधी परिवार, केजरीवाल और विपक्ष के नेताओं के आरोपों के जवाब दिए।

प्रधानमंत्री ने तीसरे कार्यकाल के बाद भी लंबी पारी खेलने का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि हम देश की जरूरत के अनुरूप आने वाले अनेक वर्षों तक जुटे रहने वालों में हैं।दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के पूर्व संध्या पर लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार द्वारा आम जनता को रहे बचत का ब्यौरा भी दिया। प्रधानमंत्री ने अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बचत के इन पैसों का उपयोग शीशमहल में नहीं करते हैं, बल्कि देश बनाने के लिए करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi  ) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की ‘बेचारी’ टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के प्रथम नागरिक का अपमान किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद – एक महिला राष्ट्रपति, एक गरीब परिवार की बेटी – अगर आप उनका सम्मान नहीं कर सकते, तो यह आप पर निर्भर है। लेकिन उनका अपमान करने के लिए क्या कहा जा रहा है? मैं राजनीतिक हताशा, निराशा को समझ सकता हूं, लेकिन राष्ट्रपति के खिलाफ…? क्या कारण है…?’

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए कहा था- इसमें कुछ नया नहीं था। राष्ट्रपति का भाषण बोरिंग था। मोदी ने इसके जवाब में कहा- कुछ नेताओं का फोकस घरों में जकूजी पर स्टाइलिश शॉवर्स पर है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है। 16 करोड़ से ज्यादा घरों में जल का कनेक्शन नहीं था। हमने 5 साल में 12 करोड़ परिवारों को नल से जल देने का काम किया है। राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में विस्तार से वर्णन किया है। जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते रहते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी।

सोमवार को राहुल गांधी ने अपने भाषण में एक बार फिर जाति जनगणना की मांग दोहराई थी। इसके जवाब मेंप्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पिछले 30 साल से OBC समाज के सांसद एक होकर ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कर रहे थे। यह मांग हमने पूरी की। कोई मुझे बताए क्या एक ही समय में संसद में SC या ST वर्ग के एक ही परिवार के तीन सांसद हुए हैं क्या? प्रधानमंत्री ने यह तंज गांधी परिवार पर कसा। इस समय राहुल और प्रियंका लोकसभा में और उनकी मां सोनिया गांधी राज्यसभा में सांसद हैं।

प्रधानमंत्री मोदी  (PM Modi  )ने चीन के साथ भारत की तुलना करने और मैन्युफैक्चरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स व सेमी कंडक्टर जैसे क्षेत्रों में पिछड़ने के राहुल गांधी के आरोपों का भी जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने दुख के साथ स्वीकार किया कि भारत इन क्षेत्रों में 40-50 साल पीछे रह गया है।

उन्होंने बताया कि किस तरह से जमीन से कटे हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 21वीं सदी की बातें तो बहुत की लेकिन हकीकत यह है कि वे 20वीं सदी की जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार किस तरह से युवा शक्ति को साथ में लेकर विकसित भारत के निर्माण की कोशिश में जुटी है।

इसी तरह से संविधान बचाने के राहुल गांधी के दावे की हवा निकालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ परिवार के लिए म्यूजियम बनाने के काम में लगे रहे। वहीं उनकी सरकार ने पीएम म्यूजियम बनाकर सभी प्रधानमंत्रियों को जगह देने का काम किया है। उन्होंने पीएम म्यूजियम में गांधी परिवार के किसी सदस्य के नहीं जाने पर भी कटाक्ष किया।

हरियाणा द्वारा यमुना में जहर मिलाने के अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीखा कटाक्ष किया है। जहर मिलाने के आरोप के पीछे हरियाणा और दिल्ली के बीच वैमनस्य पैदा करने की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने साफ किया है कि हम जहर की राजनीति नहीं करते हैं, देश की एकता को सर्वोपरि रखते हैं।

पीएम मोदी  (PM Modi  )ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते इस बात पर प्रकाश डाला कि उनकी सरकार पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रही है, 16 करोड़ घरों में नल का पानी पहुंचाया है और गरीब परिवारों के लिए 5 करोड़ घर बनाए हैं, क्योंकि वह देश के आर्थिक विकास के लिए योजनाओं को लागू करने के लिए “अथक” काम कर रही है।

पीएम मोदी  (PM Modi  )ने कहा, “पिछले 10 सालों में लोगों ने हमें उनकी सेवा करने का मौका दिया और 25 करोड़ देशवासियों ने गरीबी को हराया और इससे बाहर निकले, जिसे विभिन्न अध्ययनों द्वारा बार-बार बताया गया है।

उन्होंने कहा, “आजादी के 75 साल बाद भी, लगभग 16 करोड़ घरों वाले 75 प्रतिशत घरों में नल के पानी का कनेक्शन नहीं था। हमारी सरकार ने मात्र पांच वर्षों में 12 करोड़ परिवारों को उनके घरों में नल का पानी उपलब्ध कराया है। उन्होंने बताया कि गरीबों को 4 करोड़ घर दिए गए हैं और सरकार ने लोगों, खासकर महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए 12 करोड़ से अधिक शौचालय उपलब्ध कराए हैं, जिन्हें इन सुविधाओं की कमी के कारण सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती थी।

पीएम  (PM Modi  )ने अपनी सरकार द्वारा की गई ‘किसान पहले’ पहलों पर भी प्रकाश डाला, जिसमें पिछले वर्षों में उन्हें सस्ती कीमतों पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए कुल 12 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसके अलावा, सरकार ने पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के बैंक खातों में सीधे 3.5 लाख करोड़ रुपये जमा किए हैं और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को रिकॉर्ड ऊंचाई तक बढ़ाया है, जिससे खरीद अब एक दशक पहले की तुलना में तीन गुना अधिक हो गई है। प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान मेडिकल कॉलेज की सीटों में हुई तेज वृद्धि का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि 2014 में, भाजपा के सत्ता में आने से पहले, देश में केवल 387 मेडिकल कॉलेज थे। पीएम ने बताया कि अब यह संख्या दोगुनी होकर 780 मेडिकल कॉलेज हो गई है, जिसके परिणामस्वरूप युवाओं के लिए सीटों की संख्या भी काफी बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि 2014 में एसटी छात्रों के लिए केवल 3,800 एमबीबीएस सीटें थीं। आज यह संख्या बढ़कर लगभग 9,000 हो गई है। पीएम मोदी ने कहा, “ओबीसी छात्रों के लिए 2014 से पहले एमबीबीएस सीटें 14,000 से भी कम थीं। आज यह संख्या बढ़कर लगभग 32,000 हो गई है, जिसका मतलब है कि 32,000 ओबीसी छात्र डॉक्टर बनेंगे।” उन्होंने कहा, “पिछले दस वर्षों में हर सप्ताह एक नया विश्वविद्यालय, हर दिन एक नया आईटीआई और हर दो दिन में एक नया कॉलेज स्थापित किया गया है। एससी, एसटी और ओबीसी युवाओं के लिए अवसरों में वृद्धि की कल्पना करें।”

पीएम मोदी  (PM Modi  )ने कहा कि उनकी सरकार ने युवाओं की आकांक्षाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया है, उनके लिए अधिक अवसर पैदा किए हैं और कई क्षेत्रों को खोला है। परिणामस्वरूप, भारत के युवा अब वैश्विक मंच पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं।

मध्यम वर्ग को दिए गए लाभों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2013-14 में आयकर छूट की सीमा केवल 2 लाख रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे 12.75 लाख रुपये तक की आय वालों को पूरी तरह से कर राहत मिली है क्योंकि उन्हें कोई कर नहीं देना पड़ता है।

पीएम मोदी  (PM Modi  )ने जन औषधि केंद्रों की स्थापना पर भी प्रकाश डाला, जो 80 प्रतिशत की छूट पर दवाएं प्रदान करते हैं, जिससे इन केंद्रों से दवाएं खरीदने वाले परिवारों को सामूहिक रूप से चिकित्सा व्यय पर लगभग 30,000 करोड़ रुपये की बचत होती है। पीएम ने कहा, “यह हमारा तीसरा कार्यकाल है, हम एक आधुनिक, सक्षम और विकसित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सभी के लिए देश हमेशा पहले आना चाहिए। आइए हम सब मिलकर एक विकसित भारत के सपने को अपना सपना बनाएं – एक ऐसा सपना जो 140 करोड़ भारतीयों का है।”

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels