उत्तर प्रदेश के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में एक प्रोफेसर डॉ. विष्णु नारायण मिश्रा की हार्ट अटैक( Heart Attack )से मौत हो गई। वह सीएसजेएमयू और आईआईटी कानपुर की तरफ से आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने आए हुए थे। इसी दौरान बैठे हुए अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वहां डॉक्टरों ने उन्हें फौरन सीपीआर भी दिया। लेकिन वह बचाए नहीं जा सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समापन सत्र में प्रोफेसर मिश्रा ने लेक्चर दिया था। इसके बाद वह दर्शक दीर्घा में बैठकर बातों को सुन रहे थे। उसी दौरान उनकी तबीयत खराब हुई। बगल में बैठी महिला ने शोर मचाया। जिसपर डॉक्टरों ने तुरंत ही सीपीआर दिया। और फिर आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया।
हालांकि ये सारी कोशिश बेकार चली गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने हार्ट अटैक( Heart Attack ) के कारण प्रोफेसर को मृत घोषित कर दिया। यह घटना सुनते ही सभी लोग स्तब्ध रह गए। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रोफेसर डॉ. विष्णु नारायण मिश्रा मंगलवार को “नवाचारी एआई समाधान” विषय पर चल रहे दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग लेने आए थे।यह कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के तत्वाधान में आयोजित की गई थी ।
कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे प्रोफेसर मिश्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पसीना आने के बाद गश खाकर जमीन पर गिर पड़े। हार्ट अटैक( Heart Attack ) पर सीएसजेएमयू के डॉक्टरों की टीम ने उन्हें तुरंत सीपीआर दिया। तत्काल उन्हें एम्बुलेंस से कानपुर के कार्डियोलाजी सुपर स्पेशियलिटी सेंटर भेजा गया।

डॉ. विष्णु नारायण मिश्रा इंदिरा गांधी नेशनल ट्रायबल यूनिवर्सिटी में गणित विषय के एसोसिएट प्रोफेसर थे। उन्होंने 2007 में आईआईटी रुढ़की से गणित में पीएचडी की थी।
डॉ. विष्णु गणित के जाने-माने प्रोफेसर होने के साथ ही उन्होंने अपने विषय में कई किताबें लिखी हैं। उनके निधन से सिर्फ इंदिरा गांधी ट्रायबल यूनिवर्सिटी ही नहीं देश के नामी प्रोफेसर को खो दिया है।
कानपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. विनय पाठक ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा यूनिवर्सिटी परिवार उनके परिवार के साथ खड़ा है। यूनिवर्सिटी की तरफ से हर संभव मदद परिवार को की जाएगी।
कानपुर विश्वविद्यालय में “नवाचारी एआई समाधान” नेशनल कॉन्फ्रेंस में प्रोफेसर डॉ. विष्णु नारायण मिश्रा की हार्ट अटैक से मौत