Saturday, April 19, 2025

Crime, Haryana, News

Haryana : नहर में दिल्ली की ब्लॉगर श्रुतिका की लाश मिली,होटल में लिव-इन पार्टनर से हुआ था झगड़ा ,गिरफ्तार

Delhi's blogger Shrutika's body found in Panipat canal, had a fight with her live-in partner in the hotel, arrested

 ( के ( जिले में  नहर में कूदी दिल्ली की ब्लॉगर श्रुतिका (Blogger Shrutika (25) का शव देर रात सोनीपत के खुबडू झाल में मिला। वह 5 फरवरी को पानीपत के जट्ट रोड स्थित एक होटल में अपने लिव-इन पार्टनर से मिलने आई थी। झगड़े के बाद नहर में कूद गई।

दिल्ली की रोहिणी निवासी व्लॉगर श्रुतिका (Blogger Shrutikaदिल्ली पैरलल नहर में शव मिल गया है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शाहू को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस आरोपी प्रेमी से पूछताछ कर रही है। परिजनों ने उसकी हत्या का शक भी जाहिर किया है। श्रुतिका ने अंगूठी बेचने पर कहासुनी के बाद नाराज होकर नहर में छलांग लगा दी थी।युवक ने पुलिस को सफाई दी है कि वह उसे बचाने के लिए नहर में कूदा था, लेकिन बचा नहीं पाया। दोनों 7 महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

ब्लॉगर के परिजनों के मुताबिक, दोनों दिसंबर में शादी करने वाले थे। युवक पहले से शादीशुदा है। वह श्रुतिका से कहता था कि अपनी पत्नी को तलाक दे देगा। मां की शिकायत पर पानीपत पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ BNS की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पानीपत मॉडल टाउन थाने में दर्ज शिकायत में दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 के दीप विहार निवासी शालिनी वाही ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी 25 वर्षीय श्रुतिका पेशे से व्लॉगर है, बताया है कि उनकी बेटी श्रुतिका 6-7 महीने से करनाल जिले के मोर माजरा के रहने वाले संजीत मान के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। दोनों शादी करना चाहते थे। 5 फरवरी को श्रुतिका यह कहकर घर से निकली थी कि वह संजीत से मिलने जा रही है।

उस रात करीब 11 बजे श्रुतिका ने मोबाइल पर अपने परिजनों से चैटिंग की। उसमें उसने लिखा कि संजीत के साथ 2 और लड़के हैं। संजीत से कहासुनी हो गई है। संजीत ने उसकी दी हुई अंगूठी बेच दी है।

मां ने बताया कि 5 फरवरी को श्रुतिका ने जिस नंबर पर फोन कर ‎खाना ऑर्डर किया था, उस ‎पर फोन किया तो वह एक होटल से कनेक्ट हुआ। वहां एक व्यक्ति ने बताया कि आपकी बेटी नहर में कूद गई है। उसके बाद पुलिस से भी जानकारी ली।

मां ने आरोप लगाया है कि संजीत मान बेटी श्रुतिका को मानसिक रूप से परेशान करता था। 13 जनवरी को दिल्ली में भी हाथापाई हुई थी। संजीत से तंग आकर श्रुतिका नहर में कूदने निकल गई थी। होटल स्टाफ ने उसे रोका। तभी संजीत भी मौके पर आ गया। बाद में जब दोनों नहर में गिरे तो संजीत बाहर आ गया और श्रुतिका बाहर नहीं आ सकी।

श्रुतिका (Blogger Shrutikaकी छोटी बहन भूमिका ने बताया है कि करीब 20 दिन पहले इन दोनों का आपस में झगड़ा हुआ था तो संजीत ने मेरी बहन को पीटा था। इसके बाद वह हमारे घर पर आया और श्रुतिका से कहने लगा कि मैं तुझसे बहुत प्यार करता हूं। वह जबरदस्ती हमारे घर में घुसा था। मैंने उसे बाहर निकालकर दरवाजा बंद कर दिया था।

कुछ दिन बाद इसने मेरी बहन को मैसेज कर उसे मना लिया और मिलने बुलाया। वह कह रहा था कि मैं गुजरात जा रहा हूं, इसलिए आकर मिल ले। फिर पता नहीं कब दोबारा मुलाकात होगी। यह सुनकर मेरी बहन उससे मिलने चली गई।

वहां संजीत ने उसकी अंगूठी छीन ली। वह श्रुतिका का फोन भी ले रहा था, लेकिन उसने दिया नहीं। इसके बाद वह कहने लगा कि यह अंगूठी मैं बेच दूंगा। मेरी बहन कह रही थी कि यह अंगूठी नानी की आखिरी निशानी है, इसे वापस दे दे, लेकिन संजीत उस अंगूठी को लेकर चला गया। इसके बाद इन दोनों की बातचीत बंद हो गई।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.