Sunday, April 20, 2025

Assembly Elections 2025, Delhi, INDIA, News, PM Narendra Modi

Delhi :भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी  ने ‘यमुना मैया की जय’ का नारा लगाया:कहा- इसे दिल्ली की पहचान बनाएंगे, हम विकास से चुकाएंगे जीत का कर्ज

PM Modi vows to make ‘Yamuna the identity of Delhi’ in victory speech

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद ( ) ने भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत यमुना मैया की जय के नारे के साथ की।

उन्होंने कहा- आज दिल्ली में दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और सुकून भी है। उत्साह विजय का है, सुकून दिल्ली को आप-दा से मुक्त कराने का है। आपने दिल खोलकर प्यार दिया। उन्होंने दिल्ली वासियों के समर्थन के लिए उन्हें नमन किया और वादा किया कि भाजपा इस प्यार को विकास के रूप में लौटाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi  ) ने कहा कि दिल्ली को मालिक होने का जिन्हें घमंड था, उनका सच से सामना हो भी गया है। दिल्ली के जनादेश से स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्ट कट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है। जनता ने शॉर्ट कट वाली राजनीति का शॉर्ट सर्किट कर दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi  ) ने कहा आप-दा वाले यह कहकर राजनीति में आए थे कि राजनीति बदल डालेंगे, लेकिन ये कट्टर बेईमान निकले। श्रीमान अन्ना हजारे का बयान सुन रहा था। वे काफी समय से इन आप-दा वालों के कुकर्मों की पीड़ा झेल रहे थे। आज उन्हें भी उस पीड़ा से मुक्ति मिली होगी।

पीएम मोदी ने कहा- मैंने हमेशा जिस मंत्र को जिया है, जिसे मैं स्मरण करता हूं। वो है हमें हमेशा, जब-जब विजय मिले अपनी नम्रता को कभी छोड़ना नहीं है, विवेक, समाजसेवा के भाव को नहीं छोड़ना है। हम सत्ता सुख के लिए नहीं सेवा भाव के लिए आए हैं। हम शक्ति और समय सेवा के लिए खपा देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi  ) ने कहा कि दिल्ली की जनता ने डबल इंजन सरकार को चुना है जिससे राजधानी का विकास तेजी से होगा। उन्होंने इस जीत को भाजपा की सुशासन नीति और विकास मॉडल की स्वीकृति बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता हमेशा गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों की भलाई रही है। मेट्रो, एयरपोर्ट, अर्बन डेवलपमेंट, स्टार्टअप इंडिया और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से आम जनता को लाभ मिल रहा है। उन्होंने महिलाओं के समर्थन को भाजपा का सबसे बड़ा रक्षा कवच बताया और कहा कि सरकार ने हर राज्य में नारी शक्ति से किए गए वादों को पूरा किया है। उन्होंने दिल्ली की माताओं-बहनों को आश्वासन दिया कि भाजपा उनके हर वादे को पूरा करेगी।

पीएम मोदी (PM Modi  ) ने तुष्टिकरण की राजनीति पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की नीति संतुष्टिकरण की है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में मेट्रो का काम रोकने, झुग्गीवालों को घर से वंचित करने और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से लोगों को दूर रखने की कोशिश की गई थी लेकिन दिल्ली की जनता ने भाजपा को वोट देकर स्पष्ट संदेश दिया है कि अब सिर्फ विकास चाहिए। उन्होंने दिल्ली की विविधता को ‘लघु भारत’ करार देते हुए कहा कि यहां हर भाषा, संस्कृति और क्षेत्र के लोग रहते हैं। इस बार दिल्ली ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत के विचार को सशक्त किया है।

दिल्ली-NCR के विकास पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा दिल्ली को टूटी सड़कों, कूड़े के ढेर, सीवर ओवरफ्लो और प्रदूषण से मुक्त करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पहली बार दिल्ली-NCR के हर प्रदेश (यूपी, हरियाणा, राजस्थान) में भाजपा की सरकार बनी है जिससे पूरे क्षेत्र में विकास के नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने शहरीकरण को गरीबों के सशक्तिकरण का जरिया बताते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली को सर्वश्रेष्ठ अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels