छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले बीजापुर ( Bijapur ) और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर सुरक्षाबल और नक्सलियों( Naxalites ) के बीच रविवार सुबह मुठभेड़ हुई। इसमें 31 नक्सलियों को मारे जाने वहीं 2 जवान शहीद और 2 घायल की सूचना सामने आ रही है।घायल जवानों को निकालने के लिए जगदलपुर से एमआई-17 हेलीकॉप्टर रवाना किया गया है।
बस्तर पुलिस ने एनकाउंटर में 31 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। मुठभेड़ की जगह से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों पर कार्रवाई कर रहे हैं।इस मुठभेड़ में एक डीआरजी और एक STF के जवान शहीद हुए हैं।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, बस्तर पुलिस ने कहा है कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली (31 Naxalites ) मारे गए। सर्च ऑपरेशन जारी है।मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज ने की है। इस इलाके में फिलहाल सुरक्षाबल सघन सर्च अभियान चला रहे हैं
नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर संयुक्त सुरक्षा बलों को रवाना किया गया था। नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ जारी है। एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि सुबह से मुठभेड़ चल रही है।

नेशनल पार्क मुठभेड़ में अब तक 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ। मृत नक्सलियों ( Naxalites )की पहचान की जा रही है। वहीं मुठभेड़ में दोनो घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है और उसे हायर सेंटर में बेहतर इलाज के लिए रिफर कर दिया गया है। बता दें कि मुठभेड़ स्थल पर सर्च अभियान लगातार जारी है।
फरवरी 2025 को बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र के तोड़का जंगल में सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया था। मौके से इंसास रायफल, बीजीएल, 12 बोर बंदूक बरामद की गई थी। इस मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान मामूली रूप से घायल हुए थे। इसके पूर्व 21 जनवरी 2025 को गरियांबद जिले में 14 नक्सली मारे गये थे।
छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 81 नक्सली मारे गए हैं, जिसमें से 65 बस्तर संभाग में ही ढेर हुए हैं। इसमें बीजापुर सहित 7 जिले शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक 2024 में अलग-अलग मुठभेड़ों में जवानों ने 217 नक्सलियों को ढेर किया था।
#WATCH | Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, “We have been fighting strongly against the Naxaslism since the time we came to power…We praise our jawans for their bravery…Today in the Bijapur district an encounter broke out between the Jawans and the Naxals. 31 Naxals were… https://t.co/MTpjHQTBDE pic.twitter.com/TgzrBhA1zA
— ANI (@ANI) February 9, 2025