जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर (Akhnoor sector ) में मंगलवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आईईडी ब्लास्ट में कैप्टन समेत दो जवान बलिदान हो गए। एक जवान घायल है। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बलिदान जवानों की पहचान सेना की 9 पंजाब रेजिमेंट के कैप्टन केएस बख्शी और नायक मुकेश कुमार के रूप में हुई है। धमाका आतंकियों की साजिश बताई जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवान अखनूर सेक्टर (Akhnoor sector ) में एलओसी के पास गश्त ड्यूटी कर रहे थे। दोपहर करीब 3:50 बजे भट्टल इलाके में लालेयाली पोस्ट के पास तीन जवान इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की चपेट में आ गए। तीनों घायलों को तुरंत सेना के कमान अस्पताल उधमपुर ले जाया गया। जहां कैप्टन समेत दो जवानों ने दम तोड़ दिया। आईईडी को आतंकियों की ओर से लगाए जाने की आशंका है। हालांकि, इसे लेकर सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। वहीं, विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। अतिरिक्त जवानों को तैनात कर आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया गया है। पूरी गहनता के साथ इलाके को खंगाला जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि अखनूर सेक्टर (Akhnoor sector ) में पेट्रोलिंग पार्टी में सबसे आगे बलिदान हुए कैप्टन केएस बख्शी और नायक मुकेश कुमार चल रहे थे। एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है, जिनका कमान अस्पताल उधमपुर में इलाज चल रहा है। उपचाराधीन जवान की शिनाख्त अभी उजागर नहीं की गई है।
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर इकाई ने दोनों सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया है। एक्स पर पोस्ट में लिखा, अखनूर सेक्टर के लालेयाली में सीमा पर गश्त के दौरान संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के विस्फोट की चपेट में आने से दो जवान बलिदान हो गए। व्हाइट नाइट कोर दोनों वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है और श्रद्धांजलि देता है।