Saturday, April 19, 2025

Business, Delhi, INDIA, News

Delhi : बीएसएनएल ने 17 साल बाद तिमाही लाभ कमाया, तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपये मुनाफा

BSNL posts Rs 262 crore profit in Q3, marks first profit in 17 years

केंद्रीय संचार मंत्री   ने कहा कि भारत के दूरसंचार क्षेत्र के लिए आज बड़ा अहम दिन है। भारत संचार निगम लिमिटेड () ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 17 साल में पहली बार तिमाही लाभ दर्ज किया है। बीएसएनएल को 262 करोड़ रुपये का तिमाही लाभ हुआ है। हमें उम्मीद है कि चौथी तिमाही में भी कंपनी के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। साथ ही हम खर्च और लागत को नियंत्रित करके अपने घाटे को कम कर पाएंगे।

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत के दूरसंचार क्षेत्र के लिए आज बड़ा अहम दिन है। प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि दूरसंचार क्षेत्र भारत के डिजिटल भविष्य का वाहक बनेगा। इस दिशा में हमारे सभी दूरसंचार सेवा प्रदाता पूरी दृढ़ता से काम कर रहे हैं। इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में बीएसएनएल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 17 साल में पहली बार तिमाही लाभ दर्ज किया है। बीएसएनएल (BSNL) को 262 करोड़ रुपये का तिमाही लाभ हुआ है।

उन्होंने कहा कि इस तिमाही में बीएसएनएल के सेलुलर मोबिलिटी में 15 फीसदी, एफटीटीएच में 18 फीसदी और लीज लाइन्स में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी मुनाफे की राह पर बढ़ रही है। हमें उम्मीद है कि चौथी तिमाही में भी कंपनी के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। साथ ही हम खर्च और लागत को नियंत्रित करके अपने घाटे को कम कर पाएंगे।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि बीएसएनएल(BSNL)  ग्राहकों की संख्या भी जून 2024 में 8.4 करोड़ से बढ़कर दिसंबर 2024 में नौ करोड़ हो गई। एक लाख टॉवर के लक्ष्य के सापेक्ष हम 75 हजार टॉवरों का निर्माण पूरा कर चुके हैं। 65 हजार टॉवरों का निर्माण चल रहा है। इस साल जून तक एक लाख टॉवर शुरू हो जाएंगे।

बीएसएनएल के सीएमडी ए रॉबर्ट जे रवि ने कहा कि इस कोशिश से उम्मीद है कि राजस्व वृद्धि में सुधार होगा। यह वित्तीय वर्ष के अंत तक 20 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी। बीएसएनएल ने अपनी वित्तीय लागत और खर्च को कम किया है। इससे पिछले साल के मुकाबले घाटे में 1800 करोड़ रुपये से अधिक की कमी आई है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की सेवाओं के लिए हमने वाईफाई रोमिंग, बीआईटीवी और सभी एफटीटीएच ग्राहकों के लिए आईएफटीवी जैसे नए प्रयोग किए हैं। गुणवत्ता ने हमारे ग्राहकों के विश्वास को मजबूत किया है। साथ ही भारत में अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता के रूप में बीएसएनएल की स्थिति को मजबूत हुई है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels