Sunday, April 20, 2025

INDIA, News, PM Narendra Modi, World

USA: मोदी-ट्रंप की जुगलबंदी:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया ‘महान मित्र, सख्त वार्ताकार’

US President Donald Trump Calls PM Modi A ‘Great friend, tough negotiator’

  ( ) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  (  ) के बीच व्हाइट हाउस में हुई वार्ता में अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी को जमकर सराहा। उन्होंने कई मुद्दों पर भारत के रुख को गंभीरता से समझने की कोशिश की। इस दौरान दोनों की दोस्ती और जुगलबंदी भी देखने को मिली। फिर चाहे पीएम मोदी को कुर्सी पर बिठाना हो या फिर गले लगकर कहना कि आपकी बहुत याद आई। ट्रंप ने मोदी को उपहार के रूप में एक किताब भी दी। इस किताब के पहले पन्ने पर लिखा था- मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट।

ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ( ) उनसे कहीं ज्यादा कठोर वार्ताकार हैं। उनसे कोई मुकाबला ही नहीं है। बातचीत या समझौते को लेकर ट्रंप ने मोदी को खुद से कहीं ज्यादा सख्त और बेतहर बताया। पीएम मोदी के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि उनमें से कौन आज ज्यादा सख्त मोलभाव कर सकता है तो ट्रंप ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी मुझसे कहीं ज्यादा सख्त मोलभाव करने वाले हैं और वह मुझसे कहीं ज्यादा बेहतर वार्ताकार हैं। कोई मुकाबला ही नहीं है।

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi  ) के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान खरीदने का ऑफर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ द्विपक्षीय कारोबार और डिफेंस समझौते को मजबूत करने की बात कही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से जारी ज्वाइंट स्टेटमेंट में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान को फटकार भी लगाई गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi  ) ने गुरुवार को अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। पीएम ने इस दौरान भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते और बेहतर बनाने की बात कही। पीएम ने खालिस्तान, अवैध प्रवासी भारतीय समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।

मोदी और ट्रंप की तरफ से जारी ज्वाइंट स्टेटमेंट में नाम लेकर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा गया है, कि “पाकिस्तान अपने क्षेत्र का इस्तेमाल सीमा पार आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए ना करे।” ज्वाइंट स्टेटमेंट में दोनों नेताओं ने इस बात पर फिर से जोर दिया है, कि आतंकवाद एक वैश्विक संकट है, जिससे सामूहिक तौर पर लड़ा जाना चाहिए और दुनिया के हर कोने से आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकानों को खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने 26/11 को मुंबई में हुए हमलों और 26 अगस्त 2021 को अफगानिस्तान में एबी गेट बम विस्फोट जैसे जघन्य कृत्यों को रोकने के लिए अल-कायदा, आईएसआईएस, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे समूहों से आतंकवादी खतरों के खिलाफ सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई है।

पीएम मोदी (PM Modi  ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि दोनों नेताओं ने यह भी घोषणा की कि भारत और अमेरिका ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार के लिए 500 बिलियन डॉलर यानी 43 लाख करोड़ से ज्यादा के कारोबार का लक्ष्य रखा है। पीएम ने कहा कि हमने अपने द्विपक्षीय व्यापार को दोगुने से अधिक बढ़ाने का लक्ष्य भी रखा है, जो 2030 तक 500 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। हमारी टीमें बहुत जल्द ही इस लाभकारी व्यापार को अंतिम रूप देने पर काम करेंगी।

;

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels