Sunday, April 20, 2025

Bollywood, INDIA, News

वैलेंटाइन डे पर एक-दूजे के हुए प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी, दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर में की शादी,नहीं बुलाया पिता राज बब्बर

Bollywood actor Prateik Babbar and Priya Banerjee tie the knot on Valentine’s Day

Prateik Babbar gets married to Priya Banerjee, shares dreamy wedding pictures  (  )और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) और उनकी लॉन्ग-टर्म गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी एक इंटीमेट वेडिंग थी जिसमें फैमिली और कुछ खास दोस्त ही मौजूद थे। वेडिंग के बाद न्यूलीवेड कपल ने अपने स्पेशल डे की बेहतरीन तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं।

वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar)और प्रिया बनर्जी से दूसरी शादी कर ली। दोनों ने 14 फरवरी को मुंबई के बांद्रा में बब्बर की मां दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के घर पर एक निजी समारोह में शादी की। जोड़े ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें साझा करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने पोस्ट में लिखा,  “मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा।”

प्रतीक (Prateik Babbar)राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे हैं। दोनों ने वेलेंटाइन डे के मौके पर एक-दूसरे को अपना हमसफर चुना। शादी की थीम व्हाइट थी क्योंकि दोनों ही कपल क्रीम कलर के कपड़ों में नजर आए।शादी के दौरान अभिनेता प्रतीक बब्बर भावुक हो गए। सामने आई पहली तस्वीर में प्रतीक और प्रिया एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में बब्बर अपनी प्रेमिका को गले लगाते हुए भावुक दिखें। एक तस्वीर में दोनों पवित्र हवन की अग्नि में आहुति देते हुए नजर आएं।

Prateik Babbar gets married to Priya Banerjee, shares dreamy wedding picturesप्रतीक बब्बर और प्रिया को बॉलीवुड के कई सितारों ने शादी की शुभकामनाएं दी हैं। अभिनेता बॉबी देओल ने तीन लाल दिल वाली इमोजी कमेंट बॉक्स में लगाते हुए उन्हें बधाई दी। अभिनेता करन ठक्कर और वरुण शर्मा और अन्य ने भी लाल दिल वाली इमोजी लगाई। अभिनेत्री कुब्रा सैत, राइमा सेन, अक्षय ओबेरॉय,  रिद्धिमा पंडित, टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ सहित कई सितारों ने शुभकामनाएं दी।

एक फोटो में कपल लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं जबकि एक फोटो में उन्हें दुल्हन के कंधे पर सिर रखकर इमोशनल होते हुए नजर आए। सिंपल मांग टीका और लाइट क्रीम कलर के लहंगे में प्रिया काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। उनके लहंगे पर गोल्डन काम काफी जम रहा है। इसके साथ ही उन्होंने ज्वेलरी भी काफी मिनमल रखी थी। गले में मोतियों और ग्रीन कलर के स्टोन का चोकर वाला हार, उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।

वहीं इससे पहले खबर आई थी कि प्रतीक(Prateik Babbar) ने अपनी शादी में पिता राज बब्बर और परिवार को इन्वाइट नहीं किया था। उनके सौतेल भाई आर्य बब्बर ने इस बात का खुलासा किया था।आर्य ने कहा, ”हमारा बब्बर परिवार शादी में इन्वाइटेड नहीं है। मुझे सच में ऐसा लगता है कि हम लोग एक-दूसरे से काफी करीब हैं। मुझे नहीं समझ आ रहा कि ये सब कैसे हुआ। मुझे लग रहा है कि किसी ने उनके दिमाग पर काबू कर लिया है।’बता दें कि प्रतीक की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी सान्या सागर से हुई थी। शादी के ठीक एक साल बाद दोनों अलग हो गए और जनवरी 2023 में आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.