Sunday, April 20, 2025

Accident, Mahakumbh 2025, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर छत्तीसगढ़ से महाकुंभ स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस की भीषण टक्कर, 10 की मौत; 19 घायल

Fierce collision between Bolero and bus of devotees coming from Chhattisgarh for Mahakumbh, 10 dead

 (   के   जिले में महाकुंभ आ रहे श्रद्धालुओं (Devotees  ) से भरी बोलेरो और बस की भीषण टक्कर में बोलेरो सवार दस  की मौत हो गई है। जबकि 19 घायल हो गए हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक,   के कोरबा जिले से बोलेरो सवार श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए आ रहे थे।शुरुआती जांच में नींद की झपकी आना बताई जा रही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मेजा में प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 10 श्रद्धालुओं(Devotees  ) की मौत हो गई। यहां श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने से भिड़ंत हुई है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलाकर बोलेरो में फंसे शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना से मौके पर अफरा तफरी मची रही। इस घटना से हर कोई आहत नजर आया। बताया गया कि बोलेरो से टकराने वाली बस भी महाकुंभ से लौट रही थी, और उसमें मध्य प्रदेश के श्रद्धालु सवार थे।

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालुओं (Devotees  )को लेकर महाकुंभ में स्नान कराने के लिए आ रही एक बोलेरो प्रयागराज के मेजा थाना इलाके में पहुंचते ही मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर मनु के पूरा गांव के सामने बेकाबू हो गई। बेलेरो की सामने से आ रही एक बस से भीषण टकर हो गई।

बोलेरो में सवार छत्तीसगढ़ कोरबा के रहने वाली ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ कुमार सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा, राजू साहू की मौत हो गई।हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।बस में सवार श्रद्धालु घायल रोडमल ने बताया दुर्घटना के समय बस में सवार ज्यादातर लोग सो रहे थे, अचानक भीषण टक्कर हुई। दुर्घटना के समय मैं जाग रहा था और बस के केबिन में बैठा था। बोलेरो तेज गति में आकर सामने से भिड़ गई।
सभी की मृतकों की शिनाख्त उनकी जेब में मिले आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से हो पाई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। परिजन छत्तीसगढ़ से रवाना हो चुके हैं। बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालु (Devotees  )छत्तीसगढ़ से सीधे प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है। इसके अलावा उन्‍होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज करने का भी निर्देश दिया। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels