Friday, April 18, 2025

INDIA, News, Socio-Cultural, Tourism

Uttar Pradesh :ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने परिवार के साथ देखा ताजमहल,लिखा- कभी न भूलने वाली यात्रा

Former UK PM Rishi Sunak tours Agra's Taj Mahal with wife, daughters and mother-in-law

     के पूर्व प्रधानमंत्री        शनिवार को अचानक    (Taj Mahal )  पहुंच गए। उनके पहुंचते ही सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए। बाहरी लोगों के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई। केवल ऋषि सुनक उनकी फैमिली और डेलिगेशन को ही अंदर जाने दिया।

ऋषि सुनक  Rishi Sunak  शनिवार को पत्नी अक्षता नारायण मूर्ति, सास सुधा मूर्ति और 2 बेटियों के साथ आगरा पहुंचे। उनका रविवार सुबह ताजमहल देखने का कार्यक्रम था। लेकिन वह परिवार के साथ आज ही ताजमहल पहुंच गए।

कार्ट में बैठकर उन्होंने ताजमहल घूमा। 1 घंटे ताजमहल का दीदार किया। ताजमहल की सुंदरता की तारीफ की। यहां सनसेट का नजारा देखा। ताज कैंपस में मौजूद टूरिस्टों को हाथ जोड़कर नमस्कार किया। विजिटर बुक पर लिखा- कभी न भूलने वाली यात्रा,हमारे पूरे परिवार के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव। धन्यवाद।

ऋषि सुनक  Rishi Sunak  दो दिनों के दौरे पर भारत आए हैं। आज सुबह 10 बजे दिल्ली से स्पेशल फ्लाइट से खेरिया सिविल एयरपोर्ट पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट ने उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव किया। यहां से वह होटल अमर विलास गए। यहां उन्होंने पूरा दिन परिवार के साथ गुजारा। शाम को अचानक ताजमहल पहुंच गए। वे रविवार को भी आगरा में रुकेंगे। फतेहपुर सीकरी और आगरा किला देखने जा सकते हैं।

Former UK PM Rishi Sunak tours Agra's Taj Mahal with wife, daughters and mother-in-law 2ऋषि सुनक  Rishi Sunak  ने विजिटर बुक में लिखा- यह बहुत खूबसूरत है। दुनिया में कुछ जगह ही ऐसी हैं, जो इतनी खूबसूरत हैं। बच्चों को पहली ही बार में जाने के लिए तैयार किया जा सकता है। परिवार के साथ समय बिताने के लिए यह अनूठी यादगार जगह है। वहीं उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने लिखा कि युगों-युगों के लिए यादगार।

उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े थे। पूर्व प्रधानमंत्री सुनक ने अपने परिवार के साथ लोगों का गर्मजोशी से अभिवादन किया और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन भी किया। पूर्व प्रधानमंत्री सुनक, जो इस समय भारत में हैं, इससे पहले 2 फरवरी को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच श्रृंखला के पांचवें और अंतिम टी20 मैच में शामिल हुए थे। इससे पहले उसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री सुनक ने टेनिस बॉल क्रिकेट का खेल खेला था। 1 फरवरी को सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति और ससुराल वालों सुधा मूर्ति और नारायण मूर्ति के साथ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए थे।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.