Sunday, April 20, 2025

Accident, Delhi, INDIA, Mahakumbh 2025, News

Delhi :नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ में जाने वालों की उमड़ी भीड़ में मची भगदड़,15 लोगों की मौत,जांच के आदेश

15 dead as Maha Kumbh crowd leads to stampede at New Delhi Railway Station,Railway Ministry orders high-level probe

 ( ) में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन  ( New Delhi Railway Station ) पर शनिवार को रात महाकुंभ में जाने वालों की उमड़ी भीड़ में करीब 9:26 बजे भगदड़ जैसी स्थिति होने पर 15 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगदड़ की घटना पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया है।

सूत्रों के मुताबिक,नई दिल्ली रेलवे स्टेशन  ( New Delhi Railway Station ) पर    जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण  भारी भीड़ जमा हो गई थी। अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर हुई है। इन दोनों प्लेटफार्म से प्रयागराज के लिए ट्रेन संचालित होती है।

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी विलंब से चलने के कारण इसके यात्री भी प्लेटफार्म पर नंबर 12,13 और 14 पर थे। इसी दौरान प्रयागराज ट्रेन के और यात्री आने लगे। इससे प्लेटफार्म नंबर 16 के एस्केलेटर के पास और प्लेटफार्म नंबर 14 व 15 पर भगदड़ मच गई। इसमें महिलाएं और बच्चों समेत कई लोग गिर गए। लोग उनके ऊपर से चढ़कर पार होने लगे।

प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भीड़ होने की वजह से हादसा हुआ। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौजूद हैं।एलएनजेपी अस्पताल में कुल 15 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 11 महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। कुछ लोगों को लेडी हार्डिंग अस्पताल में लाया गया है।

घायल हुए यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महाकुंभ जाने वाली 2 ट्रेन लेट हो गई थीं। इसी वजह से भीड़ बढ़ी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि, रेलवे के पीआरओ दिलीप कुमार ने कहा कि ‘ज्यादा भीड़ जमा होने की सूचना मिली थी, हालांकि किसी तरह की भगदड़ या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

वहीं, रेल मंत्रालय के मुताबिक, रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस स्टेशन पर पहुंच गई है। स्थिति नियंत्रण में है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ प्लेटफॉर्म पर यात्री एक-दूसरे पर चढ़ गए। पीछे से आ रहे लोगों को रोका नहीं गया, जिसकी वजह से भीड़ और बढ़ती गई। कम-से-कम एक घंटे तक ऐसे हालात बने रहे। इसी वजह से कई लोग बेहोश हो गए। यह प्रशासन की लापरवाही से हुआ है।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ,नई दिल्ली रेलवे स्टेशन  ( New Delhi Railway Station ) पर स्थिति अब कंट्रोल में है। दिल्ली पुलिस और RPF मौके पर पहुंच चुकी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अचानक हुई भीड़ को नियंत्रितक करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

,नई दिल्ली रेलवे स्टेशन  ( New Delhi Railway Station ) पर हुई घटना के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है। इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। आगे लिखा कि मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है। उन्हें स्थिति को संबोधित करने और उसका समाधान करने के लिए कहा गया है। मुख्य सचिव को डीडीएमए उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं। मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है। मैं लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से विनाशकारी खबर। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण लोगों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels