Saturday, April 19, 2025

INDIA, Mahakumbh 2025, News

Mahakumbh 2025: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए यूपी सरकार की सराहना 

Union Minister Nitin Gadkari and Wife Take Holy Dip at Triveni Sangam in Prayagraj,called Maha Kumbh-2025 a vibrant expression of Sanatan culture

 में महाकुंभ  के महासमागम की दिव्यता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन यहां दिग्गजों का तांता लगा रहता है जो पुण्य की डुबकी लगाकर खुद को धन्य मानते हैं। इसी क्रम में, रविवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari )पत्नी और परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे। संगम में स्नान किया और पूजा की। प्रयागराज एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।

उन्होंने कहा– प्रयागराज के भव्य-दिव्य महाकुंभ में अध्यात्म और आस्था के संगम का अनुभव कर अभिभूत हूं।यहां के प्रशासन, पुलिस और कर्मचारियों ने अभूतपूर्व व्यवस्थाएं की हैं। मां गंगा का आशीर्वाद हम सबको प्राप्त हो। निश्चित रूप से विश्व का कल्याण हो, सबका कल्याण हो, यही हमारी भावना है।

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari ) ने संगम स्नान को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा– महाकुंभ-2025 को सनातन संस्कृति की जीवंत अभिव्यक्ति बताया।महाकुंभ(Mahakumbh महापर्व देशभर  की आस्था का केंद्र है। यही कारण है कि देशभर से लोग यहां गाड़ी लेकर आ रहे हैं। गडकरी ने बताया कि मेरे शहर नागपुर से भी हजारों लोग गाड़ियां लेकर यहां आए हैं। मेरे साथ कैबिनेट के सहयोगी भी साथ आए हैं।

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari ) ने संगम में पत्नी और परिवार के साथ स्नान किया और गंगा जल का आचमन कर सबके कल्याण की प्रार्थना की। घाट पर स्नान करने जुटी स्नानार्थियों की भारी भीड़ का उन्होंने अभिवादन भी किया। इस दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे।

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari ) ने सोशल मीडिया पर भी स्नान व पूजन की वीडियो और तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, प्रयागराज…हर हर गंगे। प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान और पूजन-अर्चन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पवित्र निर्मल मां गंगा का आशीर्वाद मिला।

उन्होंने कहा– राज्य सरकार ने इतने बड़े पैमाने पर होने वाले कार्यक्रम के लिए अच्छी व्यवस्था की है जो सरल नहीं है। यह प्रयास कड़ी मेहनत का परिणाम है। उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन ने काफी मेहनत की है जो स्पष्ट तौर पर दिख रही है। यही कारण है कि देशभर से लोग इस महासमागम में आने को लेकर उत्साहित और आनंदित हैं।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels