Monday, April 21, 2025

Mahakumbh 2025, News

Mahakumbh 2025:तीर्थनगरी प्रयागराज में आज भी कई रास्तों पर भीषण जाम,99.20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी 

Mahakumbh 2025

में दिव्य और भव्य महाकुंभ   में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार आ रही है। देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए आ रहे हैं। पिछले कई दिनों से स्नानार्थियों की अप्रत्याशित भीड़ तीर्थनगरी पहुंच रही है। इस वजह, रेलवे स्टेशन और सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। तीर्थनगरी में चारों ओर जाम लगा है। सब पैक नजर आ रहा है। दबाव ज्यादा होने के कारण हाईवे पर वाहन रेंग रहे हैं।

मिनटों का सफर घंटों में हो रहा है। श्रद्धालु जाम में फंसने के कारण बेहाल नजर आ रहे हैं। संगम जाने वाले रास्तों पर आस्थावानों का तांता लगा है। सड़कों पर हर तरफ जन ज्वार नजर आ रहा है। संगम जाने और आने वाले सभी रास्ते श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरे हैं।मंगलवार को प्रयागराज जंक्शन जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया। डीएसए ग्राउंड के पास भीषण जाम लगा है। आवागमन पूरी तरह से ठप है।

दिव्य और भव्य महाकुंभ (Mahakumbh में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार आ रही है। देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए आ रहे हैं। पिछले कई दिनों से स्नानार्थियों की अप्रत्याशित भीड़ तीर्थनगरी पहुंच रही है। इस वजह, रेलवे स्टेशन और सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। तीर्थनगरी में चारों ओर जाम लगा है। सब पैक नजर आ रहा है। दबाव ज्यादा होने के कारण हाईवे पर वाहन रेंग रहे हैं।

मिनटों का सफर घंटों में हो रहा है। श्रद्धालु जाम में फंसने के कारण बेहाल नजर आ रहे हैं। संगम जाने वाले रास्तों पर आस्थावानों का तांता लगा है। सड़कों पर हर तरफ जन ज्वार नजर आ रहा है। संगम जाने और आने वाले सभी रास्ते श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरे हैं।

जंक्शन के अलावा प्रयाग स्टेशन, झूंसी, रामबाग प्रयागराज, नैनी, छिवकी और फाफामऊ स्टेशनों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। रेलवे की ओर से तैयार कराए गए सारे होल्डिंग एरिया और रैन बसेरे फुल हो गए हैं। श्रद्धालु सड़कों पर बैठककर ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं।

इससे पहले, महाकुंभ (Mahakumbh में मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी जाम से जूझना पड़ा। सबसे खराब स्थिति मिर्जापुर और लखनऊ मार्ग पर रही। यहां पर आठ से 10 किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें लगीं रहीं। वहीं, संगम से अपने घरों को लौट रहे श्रद्धालुओं को भी घंटों जाम से जूझना पड़ा। हालांकि, पिछले तीन दिन के मुकाबले शहरवासियों को जाम से थोड़ी राहत मिली है।

मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर रविवार देर-रात 1:30 बजे तक जाम लगा रहा। इसके बाद साढ़े छह घंटे तक स्थिति सामान्य रही, लेकिन सोमवार की सुबह आठ बजे से फिर जाम लगना शुरू हो गया। कठौली से डिगिया तक करीब आठ किलोमीटर वाहनों का रेला लग गया। महज आधे घंटे का सफर चालकों को चार से पांच घंटे में पूरा करना पड़ा। वहीं, प्रयागराज-लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर भी दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।

प्रवेश प्वाइंट पर करीब छह किमी से अधिक जाम लगा रहा। कुछ वाहनों को प्रयागराज-वाराणसी हाईवे की ओर भेज दिया गया। सिकरी से लगा जाम मलाक हरहर तक रहा। यहां बेला कछार पार्किंग में वाहनों को पार्क कराया गया। फाफामऊ तक रुक-रुक गाड़ियां चलती रहीं। शहर में अलोपीबाग चुंगी, बांगड़ चौराहा, दारागंज, लेप्रोसी, झूंसी, अंदावा, नए यमुना पुल, पुराने यमुना पुल, मेडिकल चौराहा, तेलियरगंज, फाफामऊ, चौफटका, धूमनगंज, सोहबतिया बाग, समेत कई क्षेत्रों में वाहन दिनभर रुक-रुक कर चल रहे थे।

सोमवार सुबह नौ बजे से ही चौफटका पुल, सुलेमसराय, हाईकोर्ट पानी टंकी, नेहरू पार्क रोड समेत अन्य जगहों पर भीषण जाम लग गया। चौफटका पुल खचाखच भरा हुआ था। शहर में आने वालों से ज्यादा जाने वाले श्रद्धालुओं का रेला था। वहीं, शहर के सरकारी कार्यालय के खुलने के कारण भी अधिक भीड़ रही। करीब 11 बजे तक लोग जाम से जूझते रहे। इसके बाद जाम की स्थिति थोड़ा सामान्य हुई।

सुबह के समय से ही श्रद्धालुओं की कई गाड़ियां शहर में प्रवेश कर गईं, लेकिन इन्हें मेले के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। सोहबतियाबाग, बालसन, चुंगी, अलोपीबाग समेत अन्य जगहों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोक दिया गया। वहीं, पुलिस ने कई गाड़ियों को केपी ग्राउंड के पास पार्क करवाया। यातायात प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि बाहरी वाहनों के शहर में अंदर आने से उक्त ग्राउंड में वाहनों को पार्क करवाया गया।

महाकुंभ (Mahakumbh में मंगलवार को दोपहर 4 बजे तक एक दिन में 99.20 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। जबकि 17 फरवरी तक दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, 54.31 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैंं।

प्रयागराज में अभिनेत्री जूही चावला ने महाकुंभ में शामिल होने पर कहा कि आज मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत सुबह थी, इतने लोग, इतनी श्रद्धा के साथ स्नान कर रहे हैं। हमने भी स्नान किया, उन सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने यहां इतनी अच्छी व्यवस्थाएं की हैं।”

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels