Friday, April 18, 2025

INDIA, Madhya Pradesh, News, PM Narendra Modi

Madhya Pradesh :प्रधानमंत्री मोदी ने बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास, कहा- कुछ नेता हमारे पर्व-परंपरा को गाली देते हैं

PM Modi  lays foundation for cancer hospital in Madhya Pradesh’s Bageshwar Dham

  ( )  ने बागेश्वर धाम ( Bageshwar Dham  में कहा- नेताओं का एक दल ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है। ये हमारे पर्व और परंपराओं को गाली देते रहते हैं। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते रहे हैं। ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते रहते हैं। विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देती हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम ( Bageshwar Dham  में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया। इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को बालाजी का विग्रह भेंट किया। उन्होंने सनातन धर्म पर लिखी किताब और स्मृति चिह्न भी भेंट किया। पीएम ने बागेश्वर धाम में बालाजी के दर्शन भी किए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में भाषण की शुरुआत बुंदेलखंडी में की।

मोदी ने कहा कि हमारे मंदिर एक ओर पूजा के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है। हमारे ऋषियों ने ही हमें वो विज्ञान दिया, जिसका परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है। हमारी तो मान्यता ही है कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई। आजकल हम देख रहे हैं, महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है।

PM Modi lays foundation stone of cancer hospital in MP's Bageshwar Dham,said- Some leaders, foreign powers mocking religion 2इस बार तो बालाजी आस्था का केंद्र आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है। अभी यहां बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस सेंटर का भूमिपूजन किया है। यहां 10 एकड़ में बनेगा। पहले चरण में 100 बेड की सुविधा तैयार होगी। इस कार्य के लिए धीरेंद्र शास्त्री का अभिनंदन करता हूं। बुंदेलखंड के लोगों को बधाई देता हूंं। दूसरों की सेवा, दूसरों की पीड़ा का निवारण ही धर्म है। इसलिए नर में नारायण, जीव में शिव इस भाव से जीव मात्र की सेवा, यही हमारी परंपरा रही है।

पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की माता जी की पर्ची निकाली। इसके बारे में धीरेंद्र शास्त्री ने मंच पर कहा कि प्रधानमंत्री जी माता जी से कह रहे थे कि आपके मन में ब्याह की बात चल रही है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने माता जी के प्रति प्रधानमंत्री मोदी जी का भाव देखा तो प्रण लिया कि प्रधानमंत्री जी की माता जी के नाम से इस अस्पताल में एक वार्ड बनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं हनुमान दादा के चरणों में आया तो मुझे लगा क्या ये धीरेंद्र शास्त्री अकेले ही पर्ची निकालेंगे या मैं निकाल पाऊंगा। मैंने देखा कि आज हनुमान दादा की मुझ पर कृपा होती है या नहीं होती है, तो हनुमान दादा जी ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैंने आज पहली पर्ची निकाली, उनकी माता जी की पर्ची निकाली। जिसकी बात शास्त्री जी ने बता दी।

दरअसल, इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री से कहा था कि हमारे ब्याह में भले ही आप न आ पाए, लेकिन अस्पताल के उद्घाटन में जरूर आइएगा। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि “माननीय प्रधानमंत्री जी जब हमारी माता जी से मिल रहे थे, तो तो कह रहे थे कि माता जी हम तुम्हारी पर्ची खोल रहे। माता जी से कह रहे थे कि अब तुम्हारे मन में चल रहा है कि ब्याह हो जाए। उस वक्त हम नहीं कह पाए कि हमारी बारात में भले ही न आए.”.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कैंसर से सुरक्षा के लिए आपको भी सावधान और जागरूक होना पड़ेगा। समय से कैंसर की पड़ताल हो। एक बार कैंसर फैल गया तो ठीक करना मुश्किल हो जाता है। थोड़ी सी भी शंका हो तो जांच करानी है।

कैंसर किसी को छूने से नहीं होता है। ये छुआछूत की बीमारी नहीं है। कैंसर का खतरा, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू और मसाले से बढ़ता है। इसलिए कैंसर फैलाने वाले इन सब नशे से आपको दूर रहा है। औरों को भी दूर रखना है।

बागेश्वर धाम ( Bageshwar Dham  के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 60 दिन में दूसरी बार बुंदेलखंड के लिए प्यार बरसाने आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी गाय, गंगा और गरीबों की बात करते हैं। संतों-महंतों, किसानों और जवानों की बात करते हैं।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत अब विश्व मित्र की भूमिका निभा रहा है। पाकिस्तान वाले भी कह रहे हैं कि हमें भी वापस मिला लो। कल तक भारत पिछली पंक्तियों में खड़ा था, आज पूरी दुनिया स्वागत कर रही है।

Bageshwar Dham उन्होंने अपने धाम में बन रहे अस्पताल को लेकर कहा कि अब तक अस्पतालों में मंदिर थे, अब मंदिर में अस्पताल होगा। यहां बन रहा अस्पताल तीन साल में पूरा होगा। इसको मेडिकल कॉलेज बनाने का हमारा विचार है।

मोदी ने कहा कि कितनी सरकारें आईं और चली गईं. हर पार्टी के नेता बुंदेलखंड आते थे। यहां पानी की किल्लत बढ़ती ही चली रही। पिछली सरकारों ने क्या किया। अपना वादा पूरा किया? ये काम भी तब शुरू हुआ, जब आपने मोदी को आशीर्वाद दिया। पीने का पानी और उसका संकट दूर करने तेजी से काम हो रहा है। जल जीवन मिशन यानी हर घर जल परियोजना के तहत बुंदेलखंड के घरों में पानी पहुंचाया जा रहा है। गांव में पानी पहुंचे, हमारे किसान भाइयों की आय बढ़े, इसके लिए हम दिनरात मेहनत कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शिलान्यास किए गए इस कैंसर अस्पताल का निर्माण 218 करोड़ रुपये की लागत से होगा। इसके लिए 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है और अस्पताल का निर्माण 36 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अस्पताल के पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से गरीब कैंसर रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels