न्यूयॉर्क से दिल्ली ( Delhi ) जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines )की फ्लाइट को रोम डायवर्ट किया गया है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक विमान को रोम की ओर मोड़ दिया गया है। इटली की एएनएसए समाचार एजेंसी ने बताया कि डायवर्जन कथित बम की धमकी की वजह से हुआ है।
एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट में एयरलाइन (American Airlines )के हवाले से कहा गया है कि न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान को संभावित सुरक्षा कारणों की वजह से रोम की ओर मोड़ दिया गया है। हवाईअड्डा प्राधिकारियों ने एबीसी न्यूज को बताया कि विमान लियोनार्डो दा विंची रोम फिउमिसिनो हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया है।
एयरलाइन ने कहा है हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और जैसे-जैसे स्थिति आगे बढ़ेगी, अपडेट करेंगे। हम अपने यात्रियों के धैर्य और सहयोग की सराहना करते हैं। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है और यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines )की फ्लाइट एए292 ने 22 फरवरी को न्यूयॉर्क के जेएफके इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और इसे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन इसे रोम डायवर्ट कर दिया गया है। फ्लाइटराडार24.कॉम पर दी गई जानकारी के अनुसार, फ्लाइट रोम में लैंड हो गई है।
अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines )की वेबसाइट पर फ्लाइट की स्थिति देखें तो फ्लाइट एए292 ने 22 फरवरी को रात 8:14 बजे न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और अनुमान है कि यह स्थानीय समयानुसार शाम 5:30 बजे इटली के फिमिसिनो में लियोनार्डो दा विंची रोम फिमिसिनो एयरपोर्ट पर पहुंचेगी।विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जो मॉडर्न और लंबी दूरी का विमान है।
American Airlines flight from New York to Delhi makes unscheduled landing in Rome https://t.co/WpnS2eYJya
एयरलाइन ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि न्यू यॉर्क से दिल्ली जाने वाली AA 292 को विमान में संभावित सुरक्षा खतरे के कारण रोम की ओर मोड़ दिया गया है। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और जैसे-जैसे स्थिति आगे बढ़ेगी, अपडेट करेंगे। हम अपने यात्रियों के धैर्य और सहयोग की सराहना करते हैं। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है और यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।