महाकुंभ (Mahakumbh )का आज 43वां दिन है। मेला खत्म होने में 2 दिन और बचे हैं। आज बॉलीवुड ( Bollywood) एक्टर-एक्ट्रेस का जमावड़ा लगा रहा । अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, रवीना टंडन ने संगम में स्नान किया। कैटरीना अपनी सास तो रवीना अपनी बेटी राशा के साथ पहुंची हैं।144 वर्षों में केवल एक बार आयोजित होने वाले इस दुर्लभ महाकुंभ में बॉलीवुड सितारों का भी तांता देखने को मिला। देसी-विदेशी सितारों ने महाकुंभ में शिरकत की और आस्था की पावन डुबकी भी लगाई।
कैटरीना ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद भी लिया। कैटरीना ने कहा, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस समय यहां पर आईं। मैं बहुत खुश हूं। ये बहुत ही सुंदर जगह है। उन्होंने शिविर में भजन संध्या भी की।
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ (Mahakumbh )प्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर आस्था और अध्यात्म का अनुभव किया।
एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी ने परमार्थ निकेतन के शिविर में चिदानंद सरस्वती और अन्य साधु-संतों संग मुलाकात की। इस दौरान मां-बेटी आश्रम में आयोजित भजन संध्या में शामिल हुईं। इसके अलावा कैटरीना कैफ और अभिषेक बनर्जी भी इसमें शामिल हुए।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, गोरखपुर सांसद रवि किशन ने परिवार के साथ स्नान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भी डुबकी लगाई।
महाकुंभ (Mahakumbh )पर्व की पवित्र तिथि विजया एकादशी पर आज राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता सांसद प्रमोद तिवारी ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।प्रमोद तिवारी ने कहा -तीर्थराज प्रयाग संगम हमारे लिए आस्था का पवित्र स्थान है। यहां पर इसे राजनीति का केंद्र बिन्दु नहीं बनाना चाहिए।
आज रात 8 बजे तक 1.30 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। संगम स्टेशन से लेकर संगम तक भीड़ ज्यादा थी। दोपहर तक भीड़ कम होना शुरू हो गई। 13 जनवरी से अब तक 63 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
इस बीच आज प्रयागराज में एंट्री पॉइंट पर पार्किंग के आसपास जाम की स्थिति है। शहर के अंदर चौराहों पर भी बीच-बीच में जाम लग रहा है। प्रयागराज पहुंचने वाली गाड़ियों को संगम से 10 किमी पहले पार्किंग में रोका जा रहा है। उसके बाद मेला क्षेत्र तक ऑटो, ई-रिक्शा या शटल बसों से जा सकते हैं। ऑटो वाले 10 किलोमीटर का एक हजार रुपया वसूल रहे हैं।हालांकि, भीड़ के मुताबिक ये साधन बहुत कम हैं।
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ (Mahakumbh )मेला क्षेत्र में नया ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। 25 फरवरी की सुबह 8 बजे से 27 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेला क्षेत्र में प्रशासनिक और चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को प्रशासन द्वारा निर्धारित 36 पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर सकेंगे।
Bollywood actors Katrina Kaif, @TandonRaveena, daughter Rasha and couple of other celebrities seek spiritual blessings at Mahakumbh.
The actors also performed Aarti of Maa Ganga along with Swami Chidanand Saraswati ji Maharaj (@PujyaSwamiji) Spiritual head of @ParmarthNiketan… pic.twitter.com/OPb6rsj7JS
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) February 24, 2025
#WATCH | Uttar Pradesh: Actress Katrina Kaif reaches Prayagraj to participate in Maha Kumbh Mela.
She says “I am very fortunate that I could come here this time. I am really happy and grateful. I met Swami Chidanand Saraswati and took his blessings. I am just starting my… pic.twitter.com/eV3vdkI36R
— ANI (@ANI) February 24, 2025