Friday, April 18, 2025

Bollywood, INDIA, Mahakumbh 2025, News, Religion

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बॉलीवुड स्टार की डुबकी, आस्था में डूबे नज़र आये अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, सोनाली बेंद्रे और रवीना टंडन

Bollywood stars take a dip in Mahakumbh, Akshay Kumar, Katrina Kaif, Sonali Bendre and Raveena Tandon were seen immersed in faith.

Bollywood stars take a dip in Mahakumbh, Akshay Kumar, Katrina Kaif, Sonali Bendre and Raveena Tandon were seen immersed in faith2महाकुंभ  का आज 43वां दिन है। मेला खत्म होने में 2 दिन और बचे हैं। आज  (  एक्टर-एक्ट्रेस का जमावड़ा लगा रहा । अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, रवीना टंडन ने संगम में स्नान किया। कैटरीना अपनी सास तो रवीना अपनी बेटी राशा के साथ पहुंची हैं।144 वर्षों में केवल एक बार आयोजित होने वाले इस दुर्लभ महाकुंभ में बॉलीवुड सितारों का भी तांता देखने को मिला। देसी-विदेशी सितारों ने महाकुंभ में शिरकत की और आस्था की पावन डुबकी भी लगाई।

कैटरीना ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद भी लिया। कैटरीना ने कहा, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस समय यहां पर आईं। मैं बहुत खुश हूं। ये बहुत ही सुंदर जगह है। उन्होंने शिविर में भजन संध्या भी की।

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ (Mahakumbhप्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर आस्था और अध्यात्म का अनुभव किया।

Akshay Kumar, Katrina Kaif, Sonali Bendre and Raveena Tandon were seen immersed in faithएक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी ने परमार्थ निकेतन के शिविर में चिदानंद सरस्वती और अन्य साधु-संतों संग मुलाकात की। इस दौरान मां-बेटी आश्रम में आयोजित भजन संध्या में शामिल हुईं। इसके अलावा कैटरीना कैफ और अभिषेक बनर्जी भी इसमें शामिल हुए।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, गोरखपुर सांसद रवि किशन ने परिवार के साथ स्नान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भी डुबकी लगाई।

महाकुंभ (Mahakumbhपर्व की पवित्र तिथि विजया एकादशी पर आज राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता सांसद प्रमोद तिवारी ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।प्रमोद तिवारी ने कहा -तीर्थराज प्रयाग संगम हमारे लिए आस्था का पवित्र स्थान है। यहां पर इसे राजनीति का केंद्र बिन्दु नहीं बनाना चाहिए।

आज रात 8 बजे तक 1.30 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। संगम स्टेशन से लेकर संगम तक भीड़ ज्यादा थी। दोपहर तक भीड़ कम होना शुरू हो गई। 13 जनवरी से अब तक 63 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

इस बीच आज प्रयागराज में एंट्री पॉइंट पर पार्किंग के आसपास जाम की स्थिति है। शहर के अंदर चौराहों पर भी बीच-बीच में जाम लग रहा है। प्रयागराज पहुंचने वाली गाड़ियों को संगम से 10 किमी पहले पार्किंग में रोका जा रहा है। उसके बाद मेला क्षेत्र तक ऑटो, ई-रिक्शा या शटल बसों से जा सकते हैं। ऑटो वाले 10 किलोमीटर का एक हजार रुपया वसूल रहे हैं।हालांकि, भीड़ के मुताबिक ये साधन बहुत कम हैं।

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ (Mahakumbhमेला क्षेत्र में नया ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। 25 फरवरी की सुबह 8 बजे से 27 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेला क्षेत्र में प्रशासनिक और चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को प्रशासन द्वारा निर्धारित 36 पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर सकेंगे।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.