Friday, April 18, 2025

Cricket, INDIA, News, Pakistan

India vs Pakistan:विराट कोहली की दमदार शतकीय पारी से भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, कोहली सबसे तेज 14,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने,सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

Virat Kohli pushes India towards semi-finals with Pakistan on brink of exit,Kohli becomes fastest to hit 14,000 ODI runs, breaks Sachin Tendulkar’s record

 Virat Kohli smashes SachinTendulkar’s record against India's bitter rivalsभारत ने  (  ) को छह विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली  ( ) ने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया। वह 111 गेंद 100 रन बनाकर नाबाद रहे। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान विराट को शतक नहीं बनाने देने की साजिश रच रहा है। शाहीन वाइड पर वाइड फेंक रहे थे।दुबई में रविवार को पाकिस्तान ने बैटिंग चुनी। टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

43वें ओवर में भारत को जीत के लिए चार रन और कोहली को शतक के लिए पांच रन चाहिए थे। 43वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने एक रन लिया। फिर अगली गेंद पर अक्षर ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर विराट   (Virat Kohli )ने चौका लगाकर शतक भी पूरा किया और भारत को जीत भी दिलाई। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब दो मैच जीत लिए हैं और सेमीफाइनल में पहुंचना का दावा मजबूत कर लिया है। वहीं, पाकिस्तान की टीम लगभग चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। उसे अब अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। भारत के दो मैचों के बाद चार अंक हैं, जबकि पाकिस्तान दो मैचों में खाता नहीं खोल सका है।

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली  (Virat Kohli ) ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली और वनडे करियर का अपना 51वां शतक लगाया। कोहली की पारी के दम पर ही भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। कोहली के बल्ले से पिछले कुछ समय से रन नहीं निकल रहे थे, लेकिन उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ फॉर्म में वापसी की और 15 महीने बाद उनके बल्ले से वनडे में शतक निकला।

कोहली   (Virat Kohli )ने इससे पहले आखिरी बार वनडे में शतक 15 नवंबर 2023 को वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था। कोहली ने उस मैच में 113 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्के की मदद से 117 रन की पारी खेली थी। कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था और अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया था। सचिन ने इस प्रारूप में 49 शतक लगाए हैं। कोहली हालांकि, सचिन से एक कदम और आगे निकल गए हैं। कोहली से ज्यादा इस प्रारूप में दुनिया के किसी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाए हैं।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels