Friday, April 18, 2025

INDIA, Mahakumbh 2025, News, Religion

Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि पर हुआ महाकुंभ का समापन, 45 दिनों में 66 करोड़ 21 लाख लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी,योगी आदित्यनाथ, बोले-विश्व इतिहास में यह अभूतपूर्व -अविस्मरणीय 

Maha Kumbh Mela concludes with final holy dip,Over 66.21 crore devotees took a holy dip in 45 days Mahakumbh , tweets CM Yogi Adityanath

Maha Kumbh Mela concludes with final holy dip,Over 66.21 crore devotees took a holy dip in 45 days Mahakumbh , tweets CM Yogi Adityanath 2संगम नगरी में आयोजित हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ (Mahakumbh 2025) अपनी दिव्यता और भव्यता के कारण चर्चा में रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुए इस महा आयोजन का समापन महाशिवरात्रि पर हुआ। इस खास दिन के लिए भी देशभर से बड़ी संख्या में लोग संगम पहुंचे।

भक्तों के सैलाब को देखते हुए प्रशासन ने खास विशेष इंतजाम भी किए। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसको देखते हुए वीआईपी और वीवीआईपी पास पहले ही रद्य कर दिए गए थे। वहीं इस दिन भी एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम घाट पर स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के मौके पर दोपहर सवा बजे के आसपास एक ओर जहां संगम और गंगा के घाटों पर चल रहे स्नान के बीच लोगों को एकाएक तीन हेलीकॉप्टर एक साथ आते दिखाई दिए। एकबारगी लोगों को यही लगा कि यह हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करने के लिए आए हैं, लेकिन लोगों का यह अनुमान गलत निकला। क्योंकि हेलीकॉप्टर के जाते ही दो लड़ाकू विमान वहां से निकले।

यह देखते हुए वहां हजारों सिर आसमान की तरफ उठ गए। वहां तालियां बजने लगी और हर हर महादेव का उदघोष भी तेज हो गया।दरअसल महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर्व के दौरान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पूरे आयोजन को विशेष अंदाज में महासलामी दी। वायुसेना के विमानों की तेज गर्जना सुन श्रद्धालुओं ने आसमान की ओर देख वहां तालियां बजानी शुरु कर दी।
बताया जा रहा है कि मेला प्रशासन के विशेष आग्रह पर ही वायुसेना ने महाकुंभ के समापन पर विमानों द्वारा अपनी महासलामी दी। हालांकि तमाम लोगों में इस बात का अफसोस था कि इस कार्यक्रम की पूर्व में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता एवं ग्रुप कैप्टन समीर गंगाखेडकर ने बताया कि उन्हें भी एयर शो के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यह अचानक ही हुआ। वायुसेना के शौर्य और पराक्रम ने इस महापर्व के समापन को ऐतिहासिक बना दिया।
Maha Kumbh Mela concludesबुधवार को सूर्यास्त के साथ दुनिया के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ का समापन हो चला है। 45 दिन चले इस महा आयोजन के आखिरी दिन शिवरात्रि के अवसर पर रात 8 बजे तक 1.53 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं।इससे पहले 44 दिन में 65 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस महा आयोजन में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाई। आपको बता दें कि, त्रिवेणी में संगम में आयोजित होने वाला यह कुंभ 12 वर्षों में एक बार आता है और ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इसमें स्नान करता है उसे जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्ति मिल जाती है।

बुधवार की शाम उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, मानवता का ‘महायज्ञ’, आस्था, एकता और समता का महापर्व महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आज महाशिवरात्रि के पवित्र स्नान के साथ ही अपनी पूर्णाहुति की ओर अग्रसर है। 13 जनवरी, पौष पूर्णिमा से प्रारंभ महाकुम्भ-2025,(Mahakumbh 2025) प्रयागराज में आज 26 फरवरी, महाशिवरात्रि की तिथि तक कुल 45 दिवसों में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। विश्व इतिहास में यह अभूतपूर्व है-अविस्मरणीय है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, पूज्य अखाड़ों, साधु-संतों, महामंडलेश्वरों एवं धर्माचार्यों के पुण्य आशीर्वाद का ही प्रतिफल है कि समरसता का यह महासमागम दिव्य और भव्य बनकर सकल विश्व को एकता का संदेश दे रहा है।

यूपी सीएम ने महाकुंंभ के लिए सभी का आभार जताते हुए लिखा कि, इस सिद्धि के सूत्रधार सभी गणमान्य जनों, देश-विदेश से पधारे सभी श्रद्धालुओं तथा कल्पवासियों का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार। महाकुम्भ के सुव्यवस्थित आयोजन के कर्णधार रहे महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, गंगा दूतों, स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी महानुभावों व संस्थाओं को साधुवाद। विशेष रूप से प्रयागराज वासियों का धन्यवाद, जिनके धैर्य एवं आतिथ्य सत्कार ने सबको सम्मोहित किया। माँ गंगा, भगवान बेनी माधव आप सबका कल्याण करें।

बुधवार को एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी महाकुंभ (Mahakumbh 2025)जाने का वीडियो शेयर किया। लिखा- जो अनुभव हुआ, उसे बता नहीं सकती।यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, आज महाशिवरात्रि के दिन भव्य, दिव्य महाकुंभ का समापन हुआ है। 144 वर्षों के बाद ऐसे दुर्लभ संयोग के कारण पूरे देश और दुनिया में एक अलग तरह का आकर्षण था। पीएम मोदी के कुशल मार्गदर्शन और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ पर्व को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए। महाकुंभ में हुए एक दुखद हादसे के कारण कुछ लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया, उनके प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। जो घायल हुए थे, वे ठीक होकर वापस चले गए, वे सदैव स्वस्थ रहें ऐसी प्रार्थना करता हूं। मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। एक महीने के लिए आए कल्पवासी, पवित्र डुबकी लगाने आए श्रद्धालु, मैं सभी को महाकुंभ के समापन पर बधाई देता हूं।

45 days of Maha Kumbh Mela concludes:

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels