Friday, April 18, 2025

INDIA, Mahakumbh 2025, News

Mahakumbh :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की संगम घाट की सफाई,दोनों उप मुख्यमंत्री के संग सफाईकर्मियों के साथ किया भोजन

CM Yogi Adityanath, his deputies have lunch with Maha Kumbh sanitation workers in Prayagraj

UP CM Yogi in Prayagraj, participates in a cleanliness drive following Maha Kumbh culmination   गुरुवार सुबह महाकुम्भ 2025  (Mahakumbh 2025)की औपचारिक पूर्णाहुति के लिए प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकुम्भ नगर के अरैल घाट पर सफाईकर्मियों के साथ मिलकर घाट की सफाई की और गंगा तट पर स्नानार्थियों द्वारा छोड़ी गए वस्त्र आदि को साफ करने में अपने मंत्रियों के साथ श्रमदान किया।

जल में मौजूद छोड़े गए वस्त्रों को निकालकर महाकुम्भ के उपरांत पूरे मेला क्षेत्र की स्वच्छता के लिए अभियान का शुभारंभ किया। सफाई कार्य के बाद मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फ्लोटिंग जेटी के जरिए संगम के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने जेटी से साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया। संगम पहुंचकर सीएम योगी ने मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य रूप में मौजूद मां सरस्वती का विधिवत पूजन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथYogi Adityanath  , दोनों डिप्टी सीएम के साथ गुरुवार सुबह प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ के समापन पर योगी ने पहले अरैल घाट पर झाड़ू लगाई। गंगा नदी से कचरा निकाला। और कूड़े को बीनकर डस्टबिन में डाला।फिर गंगा पूजन भी किया।उनके साथ दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath  बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचे। अरैल स्थित त्रिवेणी संकुल में उन्होंने सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की। पूरे महाकुंभ क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की बखूबी जिम्मेदारी निभाने के लिए सफाईकर्मियों को सम्मानित किया। इसके बाद सीएम योगी ने अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ पंडाल में सफाईकर्मियों के साथ भोजन किया।

सीएम ने कहा कि सफाई कर्मियों ने पूरे उत्साह के साथ जिस तरह से महाकुंभ को गंदगी मुक्त बनाने का कार्य किया है इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। सफाई कर्मियों के अथक परिश्रम और सहयोग से महाकुंभ सकुशल संपन्न हो सका। सफाई व्यवस्था में सभी कर्मचारी दिन रात लगे रहे।

योगी ने सफाईकर्मियों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया। दोनों डिप्टी ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। योगी नेत्र कुंभ गए। शाम को पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। उनके साथ खाना खाया।

सीएम ने कहा- कल महाकुंभ की पूर्णाहुति हुई। आस्था का इतना बड़ा समागम दुनिया के अंदर कहीं नहीं हुआ। कोई घटना नहीं हुई।सपा पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा- विरोधी दूरबीन और माइक्रोस्कोप लगाकर बैठे हुए थे, फिर भी वे घटनाएं उजागर नहीं कर पाए। दुष्प्रचार का कोई मौका उन्होंने नहीं छोड़ा।

बुधवार को महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम स्नान था। इस दौरान 1.53 करोड़ ने डुबकी लगाई। पूरे महाकुंभ आयोजन के दौरान रिकॉर्ड 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। ये आंकड़ा अमेरिका की आबादी (करीब 34 करोड़) से दोगुना है।

संगम में डुबकी लगाने वालों की यह संख्या 193 देशों की जनसंख्या से ज्यादा है। सिर्फ भारत और चीन की आबादी महाकुंभ आए श्रद्धालुओं से ज्यादा है। योगी सरकार ने दावा किया कि दुनिया में हिंदुओं की आधी आबादी के बराबर लोग यहां आए हैं।

योगी Yogi Adityanath  ने कहा- आस्था का इतना बड़ा समागम दुनिया के अंदर कहीं नहीं हुआ। 66 करोड़ 30 लाख लोग किसी आयोजन का हिस्सा बने। कोई अपहरण की घटना नहीं, लूट, छेड़छाड़, दुष्कर्म की घटना नहीं हुई। विरोधी दूरबीन और माक्रोस्कोप लगाकर भी वे इस प्रकार की घटनाएं उजागर नहीं कर पाए। दुष्प्रचार का उन्होंने कोई मौका नहीं छोड़ा।

मौनी अमावस्या पर यहां 8 करोड़ श्रद्धालु थे। इतना बड़ा समागम, प्रयागराज आने के लिए तत्पर था। विरोध और विपक्षी लगातार दुष्प्रचार और बदनाम कर रहे थे। कोई कहीं की घटना का दृश्य दिखाकर प्रयागराज को बदनाम कर रखा था। प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर दुखद घटना घटित थी, उन सभी परिवारजनों के प्रति हमारी संवेदना है। उसकी आंड़ में कहीं अन्य जगह की घटना को प्रयागराज से जोड़कर दिखाया। जनता ने एक सिरे से ऐसे लोगों को खारिज कर साबित कर दिया कि तुम्हारे दुष्प्रचार में नहीं आएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, सुरेश खन्ना, राकेश सचान, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, विधायक हर्षवर्धन, सिद्धार्थनाथ सिहं, दीपक पटेल, गुरु प्रसाद मौर्य, वाचस्पति, सुरेंद्र चौधरी, केपी श्रीवास्तव, पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी आदि मौजूद रहे।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं प्रतिबद्ध स्वच्छता दूतों की सतत सेवा से स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ-2025 प्रयागराज की परिकल्पना सिद्ध हुई है।

आज प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में अपने मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ सहभाग किया।… pic.twitter.com/JsO9YOAeWu

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2025

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels