दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार प्रशासनिक फेरबदल में आईएएस अधिकारियों ( IAS officers )के तबादले किए गए हैं। दिल्ली ( Delhi ) की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सचिव आईएएस मधु रानी तेवतिया ( Madhu Rani Teotia )को नियुक्त किया गया है। वहीं आईएएस संदीप कुमार व आईएएस रवि झा को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
तबादलों का खास फोकस मुख्यमंत्री कार्यालय पर रहा, जहां कई अधिकारियों की नई नियुक्तियां की गई हैं। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के आदेश पर जारी तबादला सूची में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
नई नियुक्तियों के तहत 2007 बैच के आईएएस अधिकारी अजीमुल हक ( 2007 बैच के आईएएस अधिकारी) को दिल्ली वक्फ बोर्ड का नया सीईओ बनाया गया है। वहीं, संदीप सिंह कुमार (2011 बैच के आईएएस अधिकारी) और रवि झा ( 2011 बच के आईएएस अधिकारी) को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के रूप में तैनात किया गया है। इसके अलावा, सचिन राणा 2014 बैच के आईएएस अधिकारी ( IAS officer ) को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य (प्रशासन) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सरकार के इस फैसले को मुख्यमंत्री कार्यालय को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इन तबादलों से प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने और नई सरकार की प्राथमिकताओं को लागू करने में मदद मिलेगी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सचिव 2008 बैच की AGMUT कैडर की आईएएस मधु रानी तेवतिया ( Madhu Rani Teotia ) को बनाया गया है। दिल्ली के गोल मार्केट केंद्रीय विद्यालय की पढ़ी मधु रानी तेवतिया तेज़तर्रार, गंभीर और ईमानदार आईएएस अधिकारी के तौर पर गिनती होती है, महिला होने के नाते और दिल्ली के बारे में उनकी समझ को देखते हुए उनको ये ज़िम्मेदारी मिली है।
आईएएस बनने से पहले मधु रानी तेवतिया ( Madhu Rani Teotia ) होमियोपैथिक डाक्टर थीं फिर मैनेजमेंट की डिग्री ली…लेकिन वो सबसे ज़्यादा सुर्खियों में तब आईं जब उनके पति आईपीएस अधिकारी नरेंद्र सिंह की 2012 में मुरैना में स्थानीय खनन माफिया ने हत्या कर दी।मधु रानी तेवतिया ने पति की हत्या की CBI जांच की मांग की थी।नरेंद्र सिंह की 2009 में मधु रानी तेवतिया से शादी हुई थी..जब उनके पति नरेंद्र सिंह की हत्या हुई थी, उसी के कुछ दिन बाद उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया था।