उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi )जिले में दस हजार रुपये की घूस लेते पकड़े गए बैंक ऑफ इंडिया( Bank of India) के ऋण अधिकारी शेाभित श्रीवास्तव को शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। यहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इससे इतर बैंक ऑफ इंडिया ( Bank of India) के जोनल कार्यालय से आई टीम ने भी शुक्रवार रात और शनिवार को दिन में भी बैंक में आवश्यक अभिलेख खंगाले। शोभित के शाहजहांपुर के साउथ सिटी स्थित आवास पर भी सीबीआई की टीम ने तलाशी अभियान चलाया।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के कोड़रा सरैंया निवासी रमेश चंद्र ने सीबीआई लखनऊ में शिकायत दर्ज कराई थी। 27 फरवरी को दर्ज कराई गई शिकायत में बताया था कि उसकी पत्नी उपासना वर्मा ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन किया था। उपायुक्त उद्योग के कार्यालय से प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऋण की मंजूरी के लिए बैंक ऑफ इंडिया( Bank of India) की शाहाबाद शाखा में पत्रावली भेजी गई थी।
आरोप था कि पांच लाख रुपये का लोन देने के बदले दस फीसदी कमीशन की मांग ऋण अधिकारी शोभित श्रीवास्तव कर रहे थे। इस पर शुक्रवार शाम सीबीआई की एंटी करप्शन टीम मौके पर पहुंची थी। रमेश से दस हजार रुपये लेते समय शोभित को टीम ने गिरफ्तार कर लिया था। इसको लेकर चल रही कार्रवाई शुक्रवार देर रात एक बजे पूरी होने के बाद टीम शोभित को लेकर लखनऊ चली गई थी।
लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसी बीच सीबीआई टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी बैंक के गॉर्ड और कोतवाली की दो महिला सिपाहियों के साथ शोभित के शाहजहांपुर स्थित आवास भी गए थे। यहां भी अभिलेख खंगाले गए हैं। बैंक( Bank of India) भी अपने स्तर से पूरे मामले की जांच करा रही है।