Saturday, April 19, 2025

Cricket, INDIA, News, World

ICC Champions Trophy 2025 : भारत 12 साल बाद फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह, न्यूजीलैंड को फाइनल में 4 विकेट से दी मात,9 मार्च को मन गई होली, दुबई में लहराया तिरंगा

Unbeaten India clinch ICC Champions Trophy 2025 with thrilling win over New Zealand

Rohit, Rahul, spinners lead India to third Champions Trophy titleदुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025  ( ICC Champions Trophy 2025 ) के फाइनल में    को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब है। इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवाकर 50 ओवर में 251 रन बनाए थे।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवायी में बिना कोई मैच हारे खिताब को अपने नाम किया। दुबई में इस जीत के बाद तिरंगा बड़ी शान के साथ लहराया।

जवाब में भारत ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 76 रन बनाकर भारत को मुश्किल से निकाला। यह भारत की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले टीम 1983 और 2011 वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 टी20 विश्व कप और 2002, 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी ( ICC Champions Trophy)का खिताब जीत चुकी है। भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा। उसने लगातार पांच मैच जीते।

Unbeaten India clinch ICC Champions Trophy 2025 with thrilling win over New Zealand 2रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी,  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज हस्तियों ने भी टीम की इस शानदार जीत पर बधाई दी।

9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा आईसीसी खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए।रन चेज में श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का अहम रोल रहा।

 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली  ( )की आंखों में आंसू थे, लेकिन उन्होंने उससे सीखा और लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को चैंपियन बनाया। जहां टी20 विश्व कप में 2024 में विराट ने अहम पारी खेली, वहीं 2025 चैंपियंस ट्रॉफी( ICC Champions Trophy 2025 ) में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेल टीम इंडिया को चैंपियन बनाया। यह रोहित और विराट का सात-सात सीमित ओवर का आईसीसी फाइनल खेल चुके हैं।

गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels