दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ( ICC Champions Trophy 2025 ) के फाइनल में न्यूजीलैंड( New Zealand) को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब है। इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवाकर 50 ओवर में 251 रन बनाए थे।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवायी में बिना कोई मैच हारे खिताब को अपने नाम किया। दुबई में इस जीत के बाद तिरंगा बड़ी शान के साथ लहराया।
जवाब में भारत ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 76 रन बनाकर भारत को मुश्किल से निकाला। यह भारत की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले टीम 1983 और 2011 वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 टी20 विश्व कप और 2002, 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी ( ICC Champions Trophy)का खिताब जीत चुकी है। भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा। उसने लगातार पांच मैच जीते।
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज हस्तियों ने भी टीम की इस शानदार जीत पर बधाई दी।

9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा आईसीसी खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए।रन चेज में श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का अहम रोल रहा।
2023 वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli )की आंखों में आंसू थे, लेकिन उन्होंने उससे सीखा और लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को चैंपियन बनाया। जहां टी20 विश्व कप में 2024 में विराट ने अहम पारी खेली, वहीं 2025 चैंपियंस ट्रॉफी( ICC Champions Trophy 2025 ) में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेल टीम इंडिया को चैंपियन बनाया। यह रोहित और विराट का सात-सात सीमित ओवर का आईसीसी फाइनल खेल चुके हैं।
गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा।
2024 💙💙 2025
CHAMPIONS! #TeamIndia pic.twitter.com/HPaXTY4Nnk
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
An exceptional game and an exceptional result!
Proud of our cricket team for bringing home the ICC Champions Trophy. They’ve played wonderfully through the tournament. Congratulations to our team for the splendid all round display.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2025