मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) के सीधी( Sidhi ) में सोमवार (10 मार्च) को भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिले सीधी से मुंडन करवाने जा रहे परिवार का वाहन ट्रक से टकरा गया जिससे 9 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस 14 लोगों में से 7 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
परिवार के लोग मैहर जा रहे थे लेकिन बीच में ही दुर्घटना हो गई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही, मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए राहत राशि का भी एलान किया है।हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। 7 घायलों को सतना के अस्पताल में भेजा गया है ताकि उनका इलाज जल्द-जल्द किया जा सके।
मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। घायलों में 6 बच्चे भी हैं। गंभीर घायलों को रीवा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है, बाकी को सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुंडन करवाने जा रहे एक परिवार के सभी लोग बोलेरो में थे। सीधी( Sidhi ) में मैहर जाते वक्त बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि यात्री वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को फौरन अस्पताल के लिए रवाना किया गया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीधी( Sidhi ) हादसे में मृतकों के परिवार और घायलों को सीएम स्वेच्छानुदान से राशि देने की घोषणा की। मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये देने का एलान किया गया है। इसके अलावा, जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें एक लाख और कम घायलों को 50 हजार की सहायता दी जाएगी।