ओमान का हाई कमिश्नर बताकर वीआईपी प्रोटोकॉल लेने के आरोप में गाजियाबाद (Ghaziabad ) पुलिस ने देश के जाने-माने शिक्षाविद आगरा निवासी प्रोफेसर केएस राणा (Prof. K.S. Rana ) को गिरफ्तार कर लिया है। वह अभी हाल में वृंदावन में भी सपरिवार आए थे। एक कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि भी रहे थे। पकड़े जाने पर सभी लग आश्चर्यचकित है। यहां भी मथुरा पुलिस का प्रोटोकॉल साथ था। गाजियाबाद पुलिस अब उनके कथित निजी सचिव की पुलिस तलाश कर रही है।
गाजियाबाद (Ghaziabad ) पुलिस ने प्रोफेसर केएस राणा (Prof. K.S. Rana ) कब्जे से नीली बत्ती लगी मर्सिडीज कार, फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट, आईडी कार्ड और विजिटिंग कार्ड समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं।प्रो. राणा गत वर्ष इंडिया जीसीसी ट्रेड काउंसिल एनजीओ से जुड़े थे। वर्ष में 2015 आंबेडकर विवि आगरा से सेवानिवृत्त होने बाद उत्तराखंड और राजस्थान की चार यूनिवर्सिटी में कुलपति रह चुके हैं। फिलहाल वह दिल्ली में रह रहे हैं।
गाजियाबाद पुलिस का आरोप है कि वे खुद को ओमान का हाई कमिश्नर बताकर वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेते थे। कई विभागों से सुविधा और सुरक्षा हासिल कर लेते थे। गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि आरोपी पुलिस और प्रशासन को फर्जी लेटरहेड पर अपना प्रोग्राम भेजकर सरकारी सुविधाएं हासिल कर लेता था।
उसने फर्जी हाई कमिश्नर बनकर गाजियाबाद, मथुरा और फरीदाबाद में भी वीआईपी प्रोटोकॉल लिया था। आरोपी अपनी कार पर 88 CD 01 नंबर की नीली प्लेट लगाता था। यही नहीं, कार पर ओमान देश का झंडा और वर्ल्ड ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन कमीशन का स्टीकर भी लगाया हुआ था। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अपनी सही पहचान छुपाते हुए फर्जी दस्तावेज बनाकर अधिकारियों एवं लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले 01 अभियुक्त को @ghaziabadpolice द्वारा गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 आईडी कार्ड, 42 विजिटिंग कार्ड व 01 चार… pic.twitter.com/Pz9oRDIkr9
— UP POLICE (@Uppolice) March 13, 2025