Friday, April 18, 2025

Crime, Gujarat, News

वडोदरा में तेज़ रफ़्तार कार ने आठ लोगों को रोंदा,महिला की मौत,पुलिस कस्टडी में ‘हिट एंड रन’ के आरोपी ने अपने बचाव में की प्रेस कॉन्फ़्रेन्स

Speeding car ran over eight people in Vadodara,Woman died,accused of 'hit and run' in police custody held press conference in his defence

     के     जिले में देर रात एक कार सवार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। ये हादसा कारेलीबाग स्थित आम्रपाली में हुआ है। इस भीषण हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हादसे में एक छोटी बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसा होने के बाद सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि कार का एयरबैग भी खुल गया। हादसे को अंजाम देने के बाद भी युवक इतने नशे में था कि वह अपना होश भूल गया और सड़क पर उतर कर चिल्लाता हुआ देखा गया।

गुजरात के वडोदरा Vadodara  में तेज रफ्तार कार ने 3 टू-व्हीलरों को पीछे से टक्कर मारी। हादसे में 37 साल की महिला हेमाली पटेल की मौत हो गई। 7 अन्य घायल हैं, इनमें एक बच्चा भी शामिल है। घटना 13 मार्च की रात 12.30 बजे करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद सर्किल के पास हुई।

पूरा हादसा CCTV में कैद हुआ। 100-120 KMPH की रफ्तार में चल रही कार ने अपने आगे चल रहे वाहनों को टक्कर मारी। हेमाली को कई फीट तक घसीटा। इसके बाद कार रुक गई। मौके पर मौजूद लोग कार के पास पहुंचे और वीडियो बनाने लगे। क्षतिग्रस्त हुई कार में 2 युवक सवार थे।

वीडियो में नजर आ रहा है कि कार से निकला एक युवक अपना मुंह छिपाते हुए कार चला रहे युवक की ओर इशारा करता है…कहता है- मैंने कुछ नहीं किया, उसने किया। कार चला रहा युवक बाहर निकलते है जोरों से चिल्लाता है- Another Round (एक और चक्कर)…! निकिता-निकिता, ओम नम शिवाय…! हालांकि हादसा इतना गंभीर था कि राहगीरों ने हादसे को अंजाम देने वाले को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने आरोपी कार चालक रक्षित रवीश चौरसिया (20) और उसके बगल में बैठे प्रांशु चौहान को गिरफ्तार किया है। दोनों लॉ स्टूडेंट्स हैं। रक्षित एमएस यूनिवर्सिटी  और प्रांशु पारुल यूनिवर्सिटी का छात्र है। आरोपी  रवीश चौरसिया वाराणसी का रहने वाला है।

वडोदरा के डीसीपी ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की जांच के लिए बल्ड सैंपल लिए हैं। रेपिड टेस्ट में पता चला है कि दोनों ने होलिका दहन के दिन ड्रग्स लिया था। मेडिकल टेस्ट कराया गया है। रिपोर्ट जल्द सामने आएगी।

फॉक्सवैगन वर्टस कार (GJ06RA6879) उसके दोस्त प्रांशु चौहान के पिता की थी। एक्सीडेंट के समय प्रांशू उसके बगल की सीट पर बैठा हुआ था। आरटीओ में यह कार डायोन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड है।

भयावह हिट एंड रन को अंजाम देने के बाद वडोदरा पुलिस की कस्टडी में आरोपी रक्षित चौरसिया की मीडिया से बातचीत भी सामने आई है। इसमें वह खुद को निर्दोष बताते हुए सारा ठीकरा गाड़ी के स्पोर्ट्स मोड में जाने और एयर बैग खुल जाने का हवाला देकर बचाव कर रहा है। सवाल खड़ा होता है एक पूरे परिवार को तबाह करने वाले आरोपी को मीडिया से बात करने का मौका किसके इशारे पर दिया गया। वडोदरा हिट एंड रन की घटना में पांच से सात लोग घायल हुए हैं। इनमें एक महिला की मौत हाे चुकी है। उसकी बेटी को किसी तरह से बचाने कोशिश की जा रही है जबकि पति की हालत भी गंभीर है।

 

वडोदरा की सड़कों पर सनकी ने मचाया आतंक

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels