Saturday, April 19, 2025

Madhya Pradesh, News, violence

Madhya Pradesh :मऊगंज जिले में उपद्रवियों की भीड़ ने एक युवक और एमपी पुलिस के एएसआई को मार डाला ,कई पुलिसकर्मी और अफ़सर घायल

Violent mob killed a youth and an ASI of MP Police in Mauganj district, several policemen and officers injured

  (  ) के मऊगंज (  Mauganj)   जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बनाकर पीटा। सूचना पाते ही उसे बचाने पहुंचे टीआई समेत पुलिस की टीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। हमले में एक एएसआई की मौत हो गई है। मामला दो महीने पहले हुए एक सड़क हादसे से जुड़ा है।

हादसे में अशोक कुमार आदिवासी की मौत हो गई थी। आदिवासी परिवार ने इसे हादसा न मानते हुए सनी द्विवेदी नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया था। होली पर शाम करीब 4 बजे आदिवासी परिवार ने सनी द्विवेदी को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और उसकी पिटाई की। मारपीट में सनी की भी मौत हुई है।

बंधक बनाकर युवक की पिटाई की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही कमरे को खुलवाया गया तो देखा कि युवक सनी द्विवेदी की मौत हो चुकी है। फोर्स को देखकर घबराए आरोपियों ने पुलिसवालों पर भी डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया।

थाना प्रभारी शाहपुर संदीप भारती, तहसीलदार पानिका, एएसआई जवाहर सिंह यादव और बृहस्पति पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची एसडीओपी अंकित सुल्या को भी आक्रोशित ग्रामीणों ने घेर लिया, जिससे पुलिसकर्मियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालात इतने बिगड़ गए कि कई पुलिसकर्मी वहां फंस गए और उन्हें चोटें आईं। सभी घायलों को सिविल अस्पताल एवं आशीर्वाद अस्पताल, मऊगंज में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था, जिसे शांत करने पुलिस पहुंची थी। लेकिन ग्रामीणों ने अचानक आक्रामक रुख अपनाते हुए पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया, जिससे कई जवान घायल हो गए।

घटना स्थल पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कई घायल पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद मऊगंज (Mauganj) पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गए हैं, और आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

मऊगंज (Mauganj)  कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि दो गुटों के बीच में विवाद हो गया था। इसी को लेकर गांव वाले इकट्‌ठा हो गए थे। इसमें एक व्यक्ति की भी मौत हुई है। यहां धारा 163 लगा दी गई है। पुलिस फोर्स यहां तैनात है। फिलहाल हालात कंट्रोल में है।

हालात पर नियंत्रण के लिए सीधी और रीवा जिले से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। सतना जिले के अफसरों को भी इमरजेंसी हालात के लिए तैयार रहने को कहा गया है।मऊगंज (Mauganj)  एसपी रसना ठाकुर  ने ने बताया कि तहसीलदार को भी लाठी-डंडे से पीटा गया है। सिर में गंभीर चोट है। हाथ टूट गया है। पैर भी टूटे हैं। उनकी हालात नाजुक है। कुछ लोगों को रीवा तो कुछ लोगों को मऊगंज लाया गया है। बहुत लाठी-पत्थर चले हैं।

आरोपियों ने जिस युवक सनी द्विवेदी को बंधक बनाकर पीट-पीटकर मार डाला, उसके पिता वेटरनरी हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं। भाई रोहन सहकारी समिति में कंप्यूटर ऑपरेटर है। मृतक सनी घर के कामों में हाथ बंटाता था।

मृतक सनी द्विवेदी के भाई रोहन ने बताया कि रात में पिताजी के पास कॉल आया कि अशोक कोल के बेटे ने मेरे भाई सनी को घर में बंद किया है। जैसे ही मैं वहां पहुंचा, तो उन्होंने कहा कि जब तक एसपी-कलेक्टर नहीं आएंगे, इसे नहीं छोड़ेंगे। इतने में पिताजी आ गए। उन पर भी हमला कर दिया। मुझे भी पीटा। मेरी बहन भी आ गई। यह जानकारी नहीं है कि आरोपियों ने कब और कैसे उसे पकड़ा।

 

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में उपद्रवियों की भीड़ ने एक युवक और एमपी पुलिस के एएसआई को मार डाला ,कई पुलिसकर्मी और अफ़सर घायल

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels