Sunday, April 27, 2025

Maharashtra, News, violence

Maharashtra :औरंगजेब का पुतला फूंकने के बाद नागपुर में हिंसा,पथराव आगजनी, गाड़ियों में तोड़फोड़; डीसीपी पर कुल्हाड़ी से हमला,कर्फ्यू

Nagpur Violence

 Nagpur Violence  pic 2औरंगजेब कब्र विवाद के चलते   (  )  के महल इलाके में सोमवार रात 8:30 बजे हिंसा भड़क उठी। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने औरंगजेब की कब्र ढहाने को मांग मुगल बादशाह का पुतला फूंका। इसके बाद पथराव और तोड़-फोड़ शुरू हो गई।इतना ही नहीं 40 गाड़ियां फूंक दी गई हैं। इसके बाद देर रात हंसपुरी इलाके में भी उपद्रव की खबर आई।

उपद्रवियों ने घरों पर पथराव किया और सड़क किनारे खड़ी में आग लगा दी। पुलिस पर भी हमला किया गया।नागपुर ( Nagpur )  के   डीसीपी निकेतन कदम पर कुल्हाड़ी के हमले से घायल हो गए। स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और 55 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है।

औरंगजेब की कब्र को लेकर महाराष्ट्र में चल रहा विवाद सोमवार को हिंसक हो गया। मध्य नागपुर में एक समुदाय की पवित्र पुस्तक जलाने की अफवाह फैलने के बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। चिटनवीस पार्क से शुक्रवारी तालाब रोड पर दंगाइयों ने चार गाड़ियों में आग लगा दी और दो दर्जन से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ की। दो पोकलेन मशीनों में भी आग लगा दी गई। स्थानीय निवासियों के घरों पर पथराव किया गया। जवाब में दूसरे समूह की ओर से भी पत्थर फेंके गए। उपद्रवियों की ओर से कुल्हाड़ी से किए हमले में डीसीपी निकेतन कदम भी घायल हुए हैं।

नागपुर ( Nagpur )  पुलिस के डीसीपी (ट्रैफिक) अर्चित चांडक ने बताया कि घटना गलतफहमी के कारण हुई। स्थिति अब नियंत्रण में है। पत्थरबाजी हो रही थी, इसलिए हमने बल प्रयोग किया और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मेरे पैर में भी चोट आई है।

महाल के बाद हंसपुरी इलाके में हिंसा भड़कने की खबर आई। अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव, दुकानों में तोड़फोड़ के अलावा वाहनों में आगजनी भी की। शहर की पुलिस ने उपद्रव की साजिश और अशांति फैलाने के आरोपियों को हिरासत में लिया है। नागपुर पुलिस ने बताया कि 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर तनाव के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत नागपुर शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। नागपुर के पुलिस आयुक्त रविंदर कुमार सिंघल के आधिकारिक आदेश के मुताबिक प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेंगे। कर्फ्यू कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरानगर और कपिलनगर में पुलिस स्टेशन की सीमा में लागू रहेंगे।

नागपुर ( Nagpur )  के पुलिस आयुक्त रविंदर कुमार सिंघल ने बताया कि शहर में बीएनएसएस की धारा 163 (IPC की धारा 144 की तरह) लागू कर दी गई है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस की 20 टीमें बनाई गई हैं।

उधर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने देर रात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के साथ बैठक की। इसके बाद बावनकुले नागपुर के लिए रवाना हो गए। सीएम ने उन्हें घटना पर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

बावनकुले नागपुर ( Nagpur )  के संरक्षक मंत्री हैं। वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से विधायक हैं। वहीं, छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। SP ने बताया कि जिले में एसआरपीएफ  की एक कंपनी और दो प्लाटून तैनात किए गए हैं।

हिंसा की शुरुआत औरंगजेब के मकबरे को हटाने को लेकर बजरंग दल के प्रदर्शन के दौरान कुरान जलाने की अफवाह से हुई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। दोपहर बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महाल इलाके में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के पास प्रदर्शन किया। इसी दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दावा किया गया कि प्रदर्शन के दौरान कुरान जलाई गई। इससे मुस्लिम समुदाय के लोगों में रोष फैल गया और वे महाल, कोतवाली, गणेशपेठ और चितनवीस पार्क क्षेत्र में इकट्ठा होने लगे।

पुलिस के अनुसार, चितनवीस पार्क से शुक्रवारी तालाब रोड क्षेत्र में जहां दंगाइयों ने 40 चार पहिया वाहनों में आग लगा दी और निवासियों के घरों पर पथराव किया। पुलिस ने हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया। शाम तक हिंसा की खबरें कोतवाली और गणेशपेठ से भी आईं।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels