हरियाणा (Haryana ) के पानीपत(Panipat) जिले में जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जजपा के युवा नेता रविंद्र उर्फ मीना की शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे उसी के पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। रविंद्र के साथ दो अन्य लोगों को भी गोली मारी गई है।उनकी हालत गंभीर है। उनका इलाज चल रहा है। आरोपी ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी यहां से अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया।
प्राथमिक जांच में साली और उसके पति के बीच अनबन के कारण वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। आरोपी रविंद्र के पैतृक गांव सोनीपत के जागसी का रहने वाला है और पानीपत के विकास नगर में रविंद्र की गली में ही रहता था। दोनों घायलों को जीटी रोड स्थित सिवाह के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जजपा ने रविंद्र उर्फ मीना को 2014 के विधानसभा चुनाव में पानीपत (Panipat) शहर सीट से रविंद्र को टिकट दिया था। बाद में उन्होंने भाजपा की रोहिता रेवड़ी को समर्थन दे दिया था और वे भाजपा में शामिल हो गए थे। कुछ समय बाद रविंद्र भाजपा छोड़ फिर जजपा में आ गए थे।
सोनीपत के जागसी गांव के रविंद्र उर्फ मीना (32) पानीपत (Panipat) के एनएफएल (नेशनल फर्टीलाइजर लिमिटेड) स्थित विकास नगर की गली नंबर दो में रहता था। वह शुक्रवार को अपने घर पर था। परिजनों ने बताया कि जागसी गांव का ही रणबीर, विनीत और विनय भी विकास नगर की दो नंबर गली में ही रहते हैं। रविंद्र उर्फ मीना की साली की शादी रणबीर के साले के साथ हुई थी। दोनों में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।
बताया कि रणबीर शाम के समय रविंद्र के पड़ोसी राजबीर के घर आया। उसने आते ही उससे पानी मांगा। इसी दौरान विनय भी वहां आ गया। आरोप लगाया कि रणबीर ने आते ही विनय के पेट में पिस्टल से गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर रविंद्र उर्फ मीना और विनीत भी पहुंच गए। रणबीर ने सीधे रविंद्र के माथे में गोली मार दी और एक गोली विनीत के पेट में मारी। वारदात के बाद आरोपी रणबीर मौके से भाग गया। परिजन तीनों को सिवाह गांव के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए। जहां चिकित्सक ने रविंद्र उर्फ मीना को मृत घोषित कर दिया।
पानीपत (Panipat) के डीएसपी सुरेश कुमार सैनी का कहना है कि विकास नगर में रविंद्र उर्फ मीना समेत तीन लोगों को गोली मारी गई है। इसमें रविंद्र की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है। परिजनों के बयान पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
#BREAKING: JJP leader Ravindra Minna was shot dead in Panipat, while his cousin and another person were injured. The accused, Ranbir from Jagsi village, is absconding, and police are investigating. Minna was JJP’s 2024 Assembly election candidate from Panipat city pic.twitter.com/6zCuDAqWaA